प्राचीन श्री रामलीला में रावण की दुहाई का मंचन

Jagannath Prasad
1 Min Read

Agra (पिनाहट) : कस्बा पिनाहट के चौगान माता मंदिर के पास प्राचीन श्री रामलीला का तीसरा दिन सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दिन रावण की दुहाई का भव्य मंचन किया गया, जिसमें दसानन रावण ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए ऋषि, गंधर्व, नाग, यक्ष और देवताओं पर अत्याचार किया।

मंचन के दौरान रावण ने बेंड बाजों की धुन पर नगर में भ्रमण करते हुए हुंकार भरी। उसकी गर्जना से चारों ओर रावण की जय जयकार गूंज उठी। इस आयोजन को देखने के लिए सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी, जिन्होंने रावण के अद्भुत प्रदर्शन का आनंद लिया।

See also  जनपद के 2982 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के हॉटकुक्ड मील योजना का हुआ शुभारम्भ

रामलीला समिति के अध्यक्ष रामनरेश परिहार, भगवान सिंह, सुरेंद्र पांडे, सुधीर परिहार, सीडो शर्मा, रामदत्त शर्मा, विनोद अरेला, हर्ष कुमार, चंद्रमोहन तिवारी, श्यामसुंदर महेरे और महावीर ओझा समेत अन्य सम्मानित लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।

इस प्राचीन आयोजन ने क्षेत्र के लोगों को न केवल मनोरंजन प्रदान किया, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं को भी जीवित रखा।

See also  जनपद के 2982 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के हॉटकुक्ड मील योजना का हुआ शुभारम्भ
Share This Article
Leave a comment