पुलिस भर्ती मेडिकल में बड़ा खुलासा: अभ्यर्थियों को अनफिट करने की धमकी देकर वसूली, दो डॉक्टर गिरफ्तार

Pradeep Yadav
2 Min Read

एटा : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2023 की शारीरिक एवं मेडिकल परीक्षा में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। एटा में भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अनफिट करने की धमकी देकर अवैध वसूली करने वाले दो डॉक्टरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में डॉ. अनुभव अग्रवाल और डॉ. राहुल वार्ष्णेय शामिल हैं।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को 8 मई की शाम व्हाट्सएप पर कुछ वीडियो और फोटो प्राप्त हुए थे, जिनमें डॉक्टर अनुभव अग्रवाल एक निजी स्थान पर अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण करते और रुपये लेते दिखाई दे रहे थे। जांच में पुष्टि हुई कि ये वीडियो एटा के सुमित्रा डायग्नोस्टिक सेंटर में स्थित कलावती सीटी स्कैन सेंटर के हैं।

पुलिस पूछताछ में कर्मचारी लवकुश ने बताया कि वीडियो में दिखने वाले युवक वही हैं जो आगामी दिनों में पुलिस भर्ती के मेडिकल परीक्षण में शामिल होने वाले हैं। डॉक्टर अनुभव अग्रवाल ने उन्हें अपने अज्ञात सहयोगियों के माध्यम से बुलाया और मेडिकल में फेल करने की धमकी देकर रुपये वसूले।

वायरल वीडियो 3 मई का बताया जा रहा है, जिसमें डॉ. अनुभव अग्रवाल रुपये लेते और एक अभ्यर्थी का निजी परीक्षण करते दिख रहे हैं। वहीं, उसी वीडियो में डॉ. राहुल वार्ष्णेय भी उपस्थित दिखाई पड़ते हैं। अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों डॉक्टरों ने एक संगठित गिरोह बनाकर अभ्यर्थियों से अनुचित आर्थिक लाभ उठाया।

फिलहाल दोनों डॉक्टरों को कोतवाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। एसएसपी एटा श्याम नारायण सिंह ने मामले में कठोर कार्रवाई के संकेत दिए हैं और भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Share This Article
Leave a comment