5 दिसंबर से 10 जनवरी तक लगेंगे भर्ती मेला,निजी कंपनी करेगी सुरक्षा गार्ड के लिए ब्लॉक स्तर पर शिविर आयोजित

Sumit Garg
2 Min Read

मथुरा.जिला मथुरा के ब्लॉकों में दिनांक 5 दिसंबर से 10 जनवरी तक सैनिक सुरक्षा जवान और सैनिक सुरक्षा सुपरवाइजर हेतु एस.आई.एस. सिक्युरिटी इण्डिया लिमिटेड न्यू दिल्ली के द्वारा भर्ती शिविर लगाए जाएंगे। भर्ती अधिकारी राहुल दीक्षित (कमांडेंट) ने बताया है कि। भर्ती हेतु सुरक्षा जवान की शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट, लम्बाई- 167.5 सेमी0 और सुरक्षा सुपरवाइजर की लम्बाई- 170 सेमी0 व उम्र-19 से 40 वर्ष एवं वजन- 56 से 90 किग्रा होना चाहिए। उन्होंने बताया है कि। नौकरी के दौरान मिलने वाली सुविधायें यथा- पीएफ, ई0एस0आई0, ग्रेच्युटी, पेंशन, मेडिकल इंश्योरेंस, बोनस और 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी मिलेगी।

दिनांक -5 एवं 6 दिसंबर को चौमुंहा ब्लॉक

See also  आगरा : बहू और ससुरालियों ने प्रसाद में मिलाकर ससुर को दिया जहर, न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

परिसर 9एवं10 दिसंबर को छाता ब्लॉक

परिसर 11एवं,12और 13 दिसंबर को गोवर्धन ब्लॉक

- Advertisement -

. परिसर 16 एवं 17दिसंबर को नंदगांव ब्लॉक

परिसर 18एवं19 दिसंबर को राया ब्लॉक

परिसर 20 दिसंबर को नौहझील ब्लॉक

परिसर 23एवं 24 दिसंबर को मांट ब्लॉक

परिसर -26एवं 27 दिसंबर को बलदेव ब्लॉक

- Advertisement -

परिसर 6एवं 7 जनवरी को फरह ब्लॉक

परिसर 8एवं 9और 10 जनवरी को मथुरा ब्लॉक में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। समय 11बजे से 3बजे तक शिक्षित बेरोजगर अपने मूल दस्तावेज/आवेदन जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु

संपर्क- राहुल दीक्षित कमांडेंट 7838282197

- Advertisement -

प्रशिक्षण के उपरांत ,लाल किला दिल्ली, एम्स हॉस्पिटल दिल्ली, बांके बिहारी मंदिर वृंदावन, अक्षय पात्र, आईआईटी कानपुर, मेट्रो कानपुर, हेल्थ हॉस्पिटल कानपुर, सासनी हाथरस , अलीगढ़ , आरएमएल हॉस्पिटल दिल्ली, जेवर एयरपोर्ट नोएडा, सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली, एलआईसी ऑफिस दिल्ली, कुतुब मीनार दिल्ली, मेरठ इंडस्ट्रीज एरिया, यमुना एक्सप्रेस आगरा टोल टैक्स, ताजमहल, लाल किला आगरा, फतेहपुर सीकरी दरगाह आगरा, धार्मिक स्थल, अस्पताल, बैंक, एयरपोर्ट, मैट्रो, होटल एवं निजी इंडस्ट्रीज में ड्यूटी दी जायेगी।

See also  एडीए ने स्वीकृत मानचित्र का उल्लंघन करने वाले अवैध निर्माण को ध्वस्त किया

See also  यूपी में बदला मौसम: तेज धूप के साथ बारिश की संभावना
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.