अस्पताल में फर्जी डॉक्टर बने राजा और फर्जी मरीज बने साजिद की वीडियो हो रही जमकर वायरल।
अस्पताल की संवेदनशीलता और गोपनीयता हो रही तार-तार।
अछनेरा। थाना क्षेत्र के साधन गांव के युवक ने फेसबुक आईडी पर हथियार के साथ रील बनाई। बात इतनी ही नहीं, अछनेरा के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर की कुर्सी पर बैठकर मरीज और डॉक्टर बनने की रील बनाई। साजिद ठाकुर के नाम से फेसबुक आईडी, अवैध वसूली के लिए कई वर्षों से अवैध रूप से दिन-रात सीएचसी अछनेरा पर रहता है। जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था कितने सुदृढ़ हाथों में है, इसकी बानगी कस्बा अछनेरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वायरल वीडियो को देखकर मिल रही है।
बताया जाता है कि स्वास्थ्य केंद्र पर काफी समय पहले चिकित्सकीय प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले दो युवक साजिद और राजा ने यहां पर अपना सिक्का ऐसा चलाया कि प्रशिक्षण पूरा होने के बाद भी अपना डेरा यहीं पर जमा लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही साजिद और राजा की एक वीडियो ने अस्पताल के समस्त स्टाफ की कार्यप्रणाली की पोल खोल दी है। वायरल वीडियो में अस्पताल में चिकित्सक की कुर्सी पर राजा बैठा हुआ है और उसके बगल में मरीज की टेबल पर मरीज की भूमिका में साजिद बैठा हुआ है। चिकित्सक की टेबल पर रखे अभिलेखों को टटोलते हुए राजा, साजिद की नब्ज आला से देख रहा है। एक अन्य वीडियो में इसी प्रकार चिकित्सक की कुर्सी पर साजिद चिकित्सक की भूमिका में बैठा हुआ है। बड़ा सवाल आखिर यह है कि बिना किसी योग्यता एवं पद के राजा और साजिद चिकित्सक कक्ष में प्रवेश कैसे कर गए? सरकारी संस्थान में रील बनाने के लिए उन्हें इतनी छूट किसने प्रदान कर दी? बताया जा रहा है कि राजा और साजिद का अस्पताल पर नेटवर्क काफी विस्तृत हो चुका है। स्टाफ के साथ जुगलबंदी के बल पर वह यहीं पर टिके रहते हैं। कथित रूप से इसकी आड़ में इनके द्वारा अनैतिक कार्य भी किए जाते हैं।
साजिद की फेसबुक आईडी पर पिस्टल चलाने की वीडियो भी वायरल
आपको बता दें कि साजिद ठाकुर अछनेरा के नजदीक गांव साधन का रहने वाला है। उसकी फेसबुक आईडी पर अवैध पिस्टल चलाने की एक वीडियो भी जारी हुई है। एक युवक के हाथ में पचफेड़ा जैसा हथियार लगा ,ऊपर लिखा है बदमाशों का क्षेत्र उप 80 आगरा,उसकी एक पोस्ट में अछनेरा के सरकारी अस्पताल के चिकित्सक की कुर्सी पर बैठकर हॉस्पिटल टाइम की भी पोस्ट की गई है।
अस्पताल प्रबंधन की भूमिका पर उठे सवाल
इस मामले ने अछनेरा स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक सहित अन्य संबंधित स्टाफ की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। जिस कक्ष में बैठकर साजिद और राजा वीडियो बना रहे हैं, उसमें महत्वपूर्ण अभिलेख और अन्य सामान भी दिख रहा है। अभिलेखों से छेड़छाड़, कूटरचना और कोई सामान गुम होने पर इसकी जिम्मेदारी कौन निर्धारित करेगा? क्षेत्रवासियों ने इस पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
इनका कहना है
अछनेरा सीएचसी पर डॉक्टर की कुर्सी पर बैठकर डॉक्टर बनने की रील की जांच कराई जाएगी। लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी सहित युवक के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कराई जाएगी। अरुण कुमार, सीएमओ आगरा
.सोशल मीडिया पर भौकाल मचाने के लिए डाले गए वीडियो और तस्वीरों की जांच कराई जा रही है। साजिद ठाकुर नाम से आईडी बनाने वाले युवक को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ जारी है। देवेंद्र कुमार द्विवेदी, थाना प्रभारी निरीक्षक अछनेरा