- एनएचएआई, आगरा मेट्रो आदि पर प्रदूषण फैलाने पर लगाया भारी जुर्माना
- इलेक्ट्रो प्लेटिंग इकाइयां, कोयले से चलने वाली पेठा इकाइयां पर की सीलिंग कार्यवाही
आगरा। वायु प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी विश्वनाथ शर्मा को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने पुरस्कृत किया है ।
लखनऊ में आयोजित हुए नेशनल क्लाइमेट कॉन्क्लेव में आगरा को वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए अच्छा प्रदर्शन करने पर पुरस्कार मिला है। आगरा को मिलेनियम श्रेणी में और गोरखपुर को नॉन अटेनमेंट श्रेणी में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए पुरस्कार दिए गए। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. विश्वनाथ शर्मा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने यह पुरस्कार सौंपा।
गौरतलब है कि क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी डॉ. विश्वनाथ शर्मा ने आगरा में वातावरण को बेहतर बनाने औऱ उसे प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए बेहद सक्रिय तरीक़े से काम कर रहे हैं । इसके लिये उन्होंने प्रदूषण फैलाने वाली कई सरकारी और निजी इकाइयों पर कड़ी कार्यवाही की है । जिनमें एनएचएआई, नगर निगम ,पीडब्लू डी ,आगरा मेट्रो आदि पर प्रदूषण फैलाने पर भारी जुर्माना लगाया है । वहीं इलेक्ट्रो प्लेटिंग इकाइयां, कोयले से चलने वाली पेठा इकाइयां पर सीलिंग की कार्यवाही करवाई है । जिसके चलते आगरा को प्रदूषण से भारी राहत मिली है ।
इनका कहना है
टीटीजेड चेयरमैन अमित गुप्ता के निर्देशन में आगरा की हवा को स्वच्छ बनाने के प्रयासों का यह नतीजा है।
डॉ विश्वनाथ शर्मा
क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी आगरा