मुख्यमंत्री कृषि दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत 22 लाभार्थियों को ₹1.03 करोड़ की सहायता राशि वितरित
किरावली। सोमवार को स्थानीय तहसील सभागार में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में किसानों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कृषि दुर्घटना बीमा योजना और लकी ड्रा के तहत उपहार वितरित किए गए। कार्यक्रम का आयोजन कृषि उत्पादन मण्डी समिति के तत्वावधान में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि विधायक चौधरी बाबूलाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन आजाद भगत सिंह, उपजिलाधिकारी नीलम तिवारी, ब्लॉक प्रमुख अछनेरा गायत्री देवी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि फतेहपुर सीकरी गुड्डू चाहर, व अन्य अधिकारियों ने सहभागिता की है।
इस दौरान मुख्यमंत्री कृषि दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत 22 लाभार्थियों को कुल ₹1,03,90,000 की सहायता राशि के चेक वितरित किए गए। प्रमुख लाभार्थियों में निसा (पत्नी जितेंद्र सिंह) को ₹47,000, सायराबानो (पत्नी जाविर) को ₹5 लाख, सुमित्रा (पत्नी विष्णु) को ₹5 लाख, अनीता (पत्नी लक्ष्मण) को ₹47,000, और कई अन्य परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण के साथ ही राज्य कृषि उत्पादन परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित कृषक उपहार योजना के अंतर्गत त्रैमासिक एवं छमाही लकी ड्रा में चयनित 17 किसानों को कृषि यंत्र व घरेलू उपयोगी उपकरण जैसे पावर स्प्रेयर, टीवी, डीजल इंजन, सोलर पावर पैक, मिक्सर ग्राइंडर आदि वितरित किए गए।पुरस्कृत किसानों में विजय कुमार (डिठवार), प्रताप सिंह (टीकरी), खजान सिंह (डावली), पप्पू (कचोरा), किशन सिंह सिसोदिया (कुकथला), राजवीर (झारौठी) आदि शामिल रहे।इस अवसर पर मण्डी सचिव संजय पचहेरा, सहायक पुलिस आयुक्त गौरव सिंह, तहसीलदार दीपांकर सिंह, नायब तहसीलदार राजपाल सिंह व अनिल चौधरी, थाना प्रभारी केवल सिंह, डॉक्टर रामेश्वर चौधरी, कानूनगो भगवान सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम ने सरकार की किसान-हितैषी योजनाओं की धरातल पर पहुंच की एक मिसाल पेश की।