मैनपुरी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रसपा नेता और चाचा शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा घटाए जाने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा श्रेणी को कम करना आपत्तिजनक है।
वहीं मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी का समय एक समान नहीं होता है। आज हम लोगों के खिलाफ जांच के लिए सीबीआई-ईडी लगायी जा रही है। कल इनकी भी जांच होगी। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शिवपाल को पेंडुलम कहे जाने पर भी जवाब दिया।
महाकुंभ 2025 में पूर्ण सुरक्षा देने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करेगी
अखिलेश ओवैसी पर मुकदमा दर्ज करने पर सुनवाई अब छह दिसम्बर को
डिंपल गोल करने जा रही हैं बीजेपी प्रत्याशी मैच से बाहर हो चुके हैं-शिवपाल
उन्होंने कहा कि पेंडुलम समय के गतिमान होने का प्रतीक है और वो सबके समय को बदलने का संकेत भी देता है और ये भी कहता है कि ऐसा कुछ भी स्थिर नहीं है जिस पर अहंकार किया जाए।
शिवपाल सिंह यादव के खिलाफ गोमती रीवर फ्रण्ट मामले में सीबीआई जांच को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार जितनी चाहे जांच करा ले। हमें फर्क नहीं पड़ता है। वहीं मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिम्पल यादव ने कहा कि जब भाजपा हारने लगती है तो जांच का कार्ड खेलती है।