घिरोर,क्षेत्र के ग्राम जोगराजपुर निवासी प्रमोद कुमार शाक्य पुत्र राजकुमार ने थाना घिरोर में रिपोर्ट दर्ज कराई है ।जिसमें बताया गया है कि पीड़ित घिरोर तहसील परिसर में स्टाम्प बैण्डर का काम करता है। दिनांक 18सितंबर 2025 को शाम लगभग 3 बजे तहसील घिरोर में अंकित पुत्र श्यामवीर निवासी नगला भगिया थाना घिरोर जनपद मैनपुरी व शिवम यादव व अतुल पुत्रगण बैनीराम निवासी नगला बरी थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद कुछ बात करने को लेकर गए फिर पीड़ित के साथ मारपीट कर घायल कर दिया है । पीड़ित के मुंह से खून निकलने लगा पीड़ित के गम्भीर चोटे भी आई हैं उक्त दबंगों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित ने घिरोर थाना प्रभारी अनुज चौहान से रिपोर्ट दर्ज कराते हुए गुहार लगाई है कि पीड़ित की सही तरीके से जांच कराकर इन दबंगों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करके मुझे न्याय दिलाया जाए।