Agra: गुरुवर कुटीर इंस्टीट्यूट में मनाया गणतंत्र दिवस

Agra: गुरुवर कुटीर इंस्टीट्यूट में मनाया गणतंत्र दिवस

Rajesh kumar
1 Min Read

आगरा। आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 3 स्थित वीएस प्लाजा में गुरुवर कुटीर इंस्टीट्यूट पर गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस मौके पर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर अमित बंसल ने सबसे पहले झंडा रोहण किया इसके बाद सभी छात्र छात्राओं के अलावा डायरेक्टर एवं शिक्षिकाओं ने एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

 

इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर अमित बंसल झंडा फहराते हुए। फोटो-अग्र भारत

इस मौके पर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर अमित बंसल ने कहा कि आज हम सब आजादी का 75 वा महोत्सव मना रहे हैं जिसके लिए हमारे वीर बलदानियों ने अपने प्राणों को न्योछावर कर देश को आजाद करवाया फिर देश के विद्वानों ने आज ही के दिन संविधान लागू किया। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षिकाओं से अपील की कि गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस को दीपावली की तरह मनाना चाहिए तभी आजादी में शहीद हुए शहीदों को सच्चा नमन होगा।

See also  झांसी: ARTO की स्कॉर्पियो को टैंकर ने मारी टक्कर, अधिकारी और ड्राइवर घायल; RTO मौके पर पहुंचे

कार्यक्रम के दौरान इनके अलावा युवराज कपूर, लवकेश प्रजापति, आकांक्षा गुप्ता, अरविंद, दिनेश दुबे,प्रियंकर अग्रवाल, शोभित, सागर कौशिक, संगम सक्सेना, महादेव कई सहित छात्र उपस्थित रहे।

See also  Justice Denied? Cop Threatens Suicide After Alleged Mistreatment by Magistrate
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement