आगरा ज्वैलर्स हत्याकांड: मृतक बदमाश का पिता निकला मददगार, फरार आरोपी को छिपाने के आरोप में हुआ गिरफ्तार। पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, जानें पूरा मामला।
आगरा। दो मई को कारगिल चौराहा स्थित बालाजी ज्वैलर्स में हुई लूट व हत्याकांड के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। मुठभेड़ में मारे गए मुख्य आरोपी अमन के पिता संजीव को उसके फरार साथी फारुख को घर में छिपाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, अमन के पिता संजीव को शराब और पैसों की लालच में बेटे के अपराध छिपाने का दोषी पाया गया। बेटे की मौत के बाद भी उसने फरार आरोपी फारुख को अपने घर में शरण दी। सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो संजीव ने पुलिस का रास्ता रोकने की कोशिश की। इसी दौरान फारुख दीवार फांद कर फरार हो गया।
थाना सिकंदरा प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा को मिली जानकारी के आधार पर थाना जगदीशपुरा प्रभारी आनंदवीर ने दारोगा बबलू पाल को टीम के साथ भेजा था। संकरी गलियों का फायदा उठाकर फारुख भाग निकला, लेकिन अमन के पिता को पकड़ लिया गया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि दो मई की सुबह नकाबपोश बदमाशों ने बालाजी ज्वैलर्स में लूट के दौरान विरोध करने पर व्यापारी योगेश चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अमन व उसके भाई सुमित को गिरफ्तार किया था। बरामदगी के दौरान अमन ने पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की, जिसमें मुठभेड़ के दौरान वह घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।
फारुख पर 50 हजार का इनाम घोषित है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।