झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
*विद्यालयों के निर्माण कार्यों में बच्चों के प्रति संवेदनशील बनें: मण्डलायुक्त*
*परियोजनाओं का निर्माण कार्य मानकों की गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें*
*मण्डल की पर्यटन परियोजनाएं 15 जनवरी 2026 तक पूर्ण कराने के निर्देश*
*कार्यदायी संस्थाएं लेबर सेस (उपकर) शत-प्रतिशत जमा करें, मजदूरों का पंजीकरण भी सुनिश्चित करायें*
*झांसी मंडल में लक्षित 01 करोड़ से अधिक लागत की निर्माणकारी परियोजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न*
झांसी : आज मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में शासन द्वारा झांसी मण्डल में सीएमआईएस पोर्टल पर 01 करोड़ रुपए से अधिक लागत की निर्माणकारी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक नवीन आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी।
*विद्यालयों के निर्माण कार्यों में बच्चों के प्रति संवेदनशील बनें*
मण्डलायुक्त ने झांसी मण्डल में विद्यालयों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। उन्होंने कहा कि पीएमश्री, प्रोजेक्ट अलंकार, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सहित अन्य निर्माण कार्यों में बच्चों के प्रति संवेदनशील बनें, जिससे उस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव बना रहे। दिव्यांग बच्चों के लिए रैम्प, स्वच्छ पेयजल तथा शौचालय व्यवस्था सहित मूलभूत सुविधायें गुणवत्तापरक होनी चाहिए।
*मण्डल की पर्यटन परियोजनाएं 15 जनवरी 2026 तक पूर्ण कराने के निर्देश*
मण्डलायुक्त ने मण्डल की पर्यटन परियोजनाओं (मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के अन्तर्गत झांसी के मऊरानीपुर स्थित सुखनई नदी किनारे पर्यटन विकास, झांसी के पर्यटन स्थलों के अन्तर्गत गुरसरांय वाली माता के तालाब का सौन्दर्यीकरण कार्य, झांसी के मड़िया घाट का सौन्दर्यीकरण एवं घाट का निर्माण कार्य, झांसी नगर में सखी के हनुमान मन्दिर का पर्यटन विकास, ललितपुर स्थित अमझरा घाट, ललितपुर के सिद्धपीठ चण्डी मन्दिर धाम का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास तथा जनपद जालौन स्थित पचनदा का पर्यटन विकास) की समीक्षा करते हुये पाया कि अधिकतर कार्य अन्तिम चरण में है, जिन्हें 15 जनवरी 2026 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
*परियोजनाओं का निर्माण कार्य मानकों की गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें*
मण्डलायुक्त ने विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि 01 करोड़ से अधिक लागत के ऐसे निर्माणाधीन कार्य जिनमें अवमुक्त धनराशि पूर्ण या आंशिक रुप से उपलब्ध है, उन परियोजनाओं का गुणवत्तापूर्ण निर्माण शीघ्रता के साथ ही पूर्ण कर सम्बन्धित परियोजना का लोकार्पण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराते हुये सम्बन्धित विभाग को जनकल्याण के उपयोग हेतु हस्तान्तरित करायें, जिससे शासन द्वारा लक्षित निर्माण सम्बन्धी परियोजनाओं का आमजनमानस को समुचित लाभ प्राप्त हो सके।
नगर विकास तथा नगरीय रोजगार एवं उन्मूलन के अन्तर्गत उ0प्र0 जल निगम अर्बन द्वारा, नगर पालिका परिषद गरौठा व नगर पंचायत गुरसरांय, झांसी वाटर सप्लाई हेतु परियोजनाओं का कार्य अन्तिम चरण में है।
जनपद जालौन के थाना रेढर तथा गोहन में 32 क्षमता के होस्टल बैंरक निर्माण, थाना सिरसाकलार में 16 क्षमता के होस्टल, विवेचना कक्ष का निर्माण, जालौन की पुलिस उरई में टाइप-ए के 16 तथा टाइप-बी के 32 आवासों का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिनकी 15 जनवरी 2026 तक इन्वेट्री भेज दी जायेगी।
समीक्षा बैठक में बताया गया कि झांसी मण्डल में लक्षित 01 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं में से अधिकतर पूर्ण हो चुकी है और वर्तमान में शेष निर्माणाधीन परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है, जिसके सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने अगले माह तक कार्य पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये।
*कार्यदायी संस्थाएं लेबर सेस (उपकर) शत-प्रतिशत जमा करें, मजदूरों का पंजीकरण भी सुनिश्चित करायें*
मण्डलायुक्त ने झांसी मण्डल में कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जमा उपकर, अधिष्ठान पंजीकरण, निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि सभी कार्यदायी संस्थाएं लेबर सेस (उपकर) शत-प्रतिशत जमा कराने के साथ ही निर्माण मजदूरों का पंजीकरण भी अनिवार्य रुप से 31 दिसम्बर 2025 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि सभी कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्माण स्थलों पर बोर्ड लगवायें जिसमें निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण सम्बन्धी पूर्ण विवरण अंकित हो।
समीक्षा बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र केसरवानी, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या विभाग एस0 एन0 त्रिपाठी, जेडी माध्यमिक शिक्षा राजू राणा, मुख्य अभियंता नगर निगम, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग संजीव सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी डी0के0 शर्मा, अधीक्षण अभियंता सिचंाई, अधिशाषी अभियंता विद्युत सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
