आगामी रेलवे सीक्रेट वैलेट इलेक्शन (SBE-3) के लिए RKTA ने UMRKS को दिया समर्थन पत्र

Arjun Singh
2 Min Read
आगामी रेलवे सीक्रेट वैलेट इलेक्शन (SBE-3) के लिए RKTA ने UMRKS को दिया समर्थन पत्र

 

आगरा, उत्तर मध्य रेलवे – आगामी रेलवे के सीक्रेट वैलेट इलेक्शन (SBE-3) के लिए रेलवे कर्मचारी संगठन RKTA (रेलवे कर्मचारी ट्रैकमैनटेनर एशोसिएशन) ने UMRKS (उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ) को समर्थन पत्र प्रदान किया है। इस अवसर पर दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने एकजुट होकर आगामी चुनाव में UMRKS को समर्थन देने की अपील की।

इस महत्वपूर्ण बैठक में RKTA के NCR महासचिव श्री मानिकलाल रायकवार, अध्यक्ष श्री राज कुमार मीना, सहायक महासचिव श्री सत्यपाल कठेरिया, जोनल कोषाध्यक्ष श्री उमेश रायकवार, और RKTA आगरा के सहायक मंडल सचिव श्री जगदीश जी सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं UMRKS के NCR जोनल महासचिव श्री हेमंत विश्वकर्मा जी समेत अन्य पदाधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे।

बैठक के दौरान RKTA और UMRKS के पदाधिकारियों ने रेलवे कर्मचारियों से अपील की कि आगामी चुनाव में वे UMRKS को वोट देकर उनका समर्थन करें। दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि यह समर्थन रेलवे कर्मचारियों के हित में होगा और इससे उनकी समस्याओं का समाधान तेज़ी से किया जा सकेगा।

यह समर्थन पत्र झांसी में ट्रैकमैनटेनर साथियों, स्टेशन मास्टर कार्यालय, लोको रनिंग स्टाफ, और टीटीई स्टाफ के बीच कार्यस्थलों पर भी वितरित किया गया। RKTA और UMRKS के पदाधिकारियों ने इन सभी कर्मचारियों से चुनाव में समर्थन देने की अपील की और कहा कि दोनों संगठनों के गठबंधन से रेलवे कर्मचारियों को अधिक अधिकार और बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

इस पहल से रेलवे कर्मचारियों में एक नया उत्साह देखा जा रहा है। अब सबकी नजरें आगामी रेलवे सीक्रेट वैलेट इलेक्शन (SBE-3) पर हैं, जहां यह गठबंधन अपने बल पर एक बड़ा बदलाव लाने की कोशिश करेगा।

“हमारे कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। हम RKTA और UMRKS के संयुक्त प्रयासों से रेलवे कर्मचारियों के हित में कई बदलाव लाने में सक्षम होंगे।” – श्री हेमंत विश्वकर्मा, जोनल महासचिव, UMRKS

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *