प्रशांत और नाबालिग कृष्णा को गलत फंसाए जाने का उठाया मुद्दा
निर्दोषों के खिलाफ कोई अन्याय नहीं होगाः एसएसपी
अग्रभारत
मथुरा। मगोर्रा क्षेत्र के गांव बंडपुरा में एक फरवरी की रात को हुई घटना में नाबालिग कृष्णा और 18 वर्षीय प्रांताश को पुलिस द्वारा गलत तरीके से फंसाए जाने के मामले में सोमवार को रालोद का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी के सामने पूरे तथ्य रखते हुए दोनों मासूम बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं करने की बात कही।
जिलाध्यक्ष चैधरी राजपाल सिंह भरंगर ने बताया कि पुलिस की कार्यवाही से गांव में भय का माहौल बना हुआ है। लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं। पुलिस किसे कहां और कब फंसा दे इस बात का लोगों में भय व्याप्त है। उन्होंने कहा कि पुलिस भी यह मानकर चल रही है कि इस तरह की घटना के बाद कार्यवाही में निर्दोष भी फंस जाते हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा इस मामले में निर्दोषों के खिलाफ कार्यवाही की गई तो राष्ट्रीय लोकदल प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेगा और पीडितों की हर संभव मदद करेगा। इसको लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने आश्वासन दिया है कि निर्दोषों की पूरी मदद की जाएगी और किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
गांव में प्रशासन द्वारा शांति व सौंदर्य पूर्ण माहौल बनाया जाएगा और निर्दोषों व गांव के व्यक्तियों को चिंतित होने की जरूरत नहीं हैं। प्रतिनिधि मंडल में रालोद के वरिष्ठ नेता कुंवर नरेंद्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनूप चैधरी, ब्लॉक प्रमुख प्रीतम सिंह, सुरेश भगत, चन्द्रपाल प्रधान, पप्पू, राम सिंह, राजेन्द्र हवलदार, महीपाल शामिल थे।