सड़क सुरक्षा अभियान: टेंपो में अतिरिक्त सीट लगाकर चलने वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई!

Arjun Singh
2 Min Read
टेम्पू में लगी अतरिक्त सीट को निकलवाने को चला पुलिस का सख्त अभियान। फोटो अग्र भारत

आगरा। शहर में चल रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान के तहत पुलिस इस समय अलर्ट मोड पर है। लगातार शहर के ऑटो चालकों पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज रामबाग चौराहे पर डिवीजन चौकी इंचार्ज जितेन्द्र ने फोर्स के साथ मिलकर सड़क पर उतरकर अतिरिक्त सीट लगाकर चल रहे टेम्पो के धड़ाधड़ चालान काटे।

पुलिस द्वारा टेम्पुओं में लगी अतरिक्त सीट निकलवाई गई। फोटो अग्र भारत

पुलिस ने कुछ चालकों को हिदायत देकर छोड़ दिया, जबकि कई अन्य के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि करीब 11 महीने पहले गुरुद्वारे के सामने हुए एक ऑटो एक्सीडेंट में 6 लोगों की जान गई थी, जिसके बाद पुलिस ने अभियान चलाया था, लेकिन कुछ दिनों बाद इसका असर कम होता गया था।

See also  पुलिस ने मुठभेड़ में छह शातिर लुटेरे पकड़े, फिरोजाबाद में पुलिस की बड़ी सफलता

टेम्पू में लगी अतरिक्त सीट को निकलवाने को चला पुलिस का सख्त अभियान। फोटो अग्र भारत

हाल ही में नवरात्रि के आगमन के साथ पुलिस ने इस अभियान को फिर से तेज कर दिया है। रोजाना हजारों की संख्या में टेंपो चालकों के चालान किए जा रहे हैं, और उनके द्वारा लगाई गई अतिरिक्त सीटें भी उखड़वाई जा रही हैं। पुलिस ने कहा है कि इस तरह की कार्रवाई तब तक जारी रहेगी जब तक शहर में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो जाती।

इस अभियान के तहत नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें और किसी भी तरह की अनियोजित या अवैध परिवहन गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें।

See also  Etah News : अधूरा पड़ा आवास, लाभार्थी को नहीं मिली दूसरी किस्त

 

 

 

 

See also  Etah News : अधूरा पड़ा आवास, लाभार्थी को नहीं मिली दूसरी किस्त
Share This Article
Leave a comment