जैथरा, एटा। मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे जैथरा थाना क्षेत्र में रोडवेज बस और बाइक में हुई टक्कर से एक ही परिवार के तीन लोग हादसे का शिकार हो गए। हादसे में बाइक सवार की पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैथरा में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, कासगंज जनपद के थाना पटियाली क्षेत्र के गांव जिनौल निवासी देवांशु चौहान अपनी पत्नी और बेटी के साथ बाइक से दिल्ली जा रहे थे। बताया गया कि वे शाहिद गेट के पास सड़क किनारे रुके हुए थे, तभी एटा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एटा डिपो की रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और महिला व बच्ची गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ीं। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैथरा पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।
पीड़ित देवांशु चौहान ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराते हुए बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।