आगरा । रोटरी क्लब आगरा ग्रेस ने पथौली स्थित ईस्कॉन मंदिर की पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चों के साथ खुशियां बांटी। क्लब की ओर से अध्यक्ष नीलम मेहरोत्रा, सचिव शीनू कोहली, डॉ. नीतू चौधरी, रूनु दत्ता, रुचि अग्रवाल, डॉ. रत्ना शर्मा, मीनाक्षी मोहन आदि ने बच्चों को स्वेटर, गर्म कैप, मोजे आदि वितरित किए।
ईस्कॉन आगरा के अध्यक्ष अरविंद स्वरूप दास प्रभु जी ने बच्चों को आशीवर्चन प्रदान किए। अपने संदेश में रोटरी क्लब आगरा ग्रेस कीं संस्थापक अध्यक्ष डॉ. जयदीप मल्होत्रा और संस्थापक सचिव अशु मित्तल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
क्लब की अध्यक्ष नीलम मेहरोत्रा ने कहा कि “हम सभी चाहते हैं कि बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए गर्म कपड़े मिले। इसलिए हमने यह पहल की है। हम आशा करते हैं कि यह कपड़े बच्चों के लिए उपयोगी होंगे।”
ईस्कॉन आगरा के अध्यक्ष अरविंद स्वरूप दास प्रभु जी ने कहा कि “रोटरी क्लब आगरा ग्रेस की यह पहल सराहनीय है। इससे बच्चों को सर्दी से बचाने में मदद मिलेगी।”
बच्चों ने रोटरी क्लब आगरा ग्रेस के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “हमारे पास गर्म कपड़े नहीं थे। रोटरी क्लब आगरा ग्रेस के सदस्यों ने हमें गर्म कपड़े दिए हैं। इससे हम सर्दी से बच सकेंगे।”