आगरा के रोटरी क्लब ग्रेस ने वन्य जीव संरक्षण और हाथियों की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। क्लब के पदाधिकारियों ने मथुरा में वाइल्ड लजाइफ एसओएस के हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र का दौरा किया। इस दौरे के दौरान उन्होंने हाथियों से मुलाकात की और उनके रहन-सहन, उनके रखरखाव के बारे में जाना।
क्लब की ओर से हाथियों के संरक्षण, संवर्धन के लिए सहयोग राशि प्रदान की गई। क्लब की सभी पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
क्लब की अध्यक्ष नीलम मेहरोत्रा, सचिव शीनू कोहली, रजनी लूथरा, डॉ परिणीता बंसल, अनुपमा बोहरा, रूनु दत्ता, स्वाति अग्रवाल, मीनाक्षी मोहन, रूचि अग्रवाल आदि ने हाथियों के रहन-सहन, उनके रखरखाव के बारे में नजदीकी से जाना। संस्थापक अध्यक्ष डाॅ. जयदीप मल्होत्रा और संस्थापक सचिव अशु मित्तल ने हाथियों के प्रति दुव्र्यवहार को लेकर रोष प्रकट किया।