रोटरी क्लब ने एस.एन को मरीजों व तीमारदारों को दान करने हेतु दिये कंबल

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

आगरा । सर्दी का सितम लोगों पर कहर बनके टूट रहा हैं। आगरा में कुल्लू और शिमला से भी ज्यादा ठंडा है। गलन भरी सर्दी से आमजनमानस को बचाने के लिए रोटरी क्लब ने गुरुवार को एस.एन. मेडिकल कॉलेज को मरीजों के तीमारदारों में सौ कंबल वितरित करने के लिए दिये।

इस वर्ष सर्दी अपने चरम पर है और कंबल का दान करना सबसे उचित है। रोटरी क्लब के दानदाताओं के सहयोग से प्रचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता को सौ कंबल सौंपे गए। जिन्हे पत्रता के माध्यम से सिर्फ ग़रीब मरीजों व तीमारदार को देना सुनिश्चित किया गया है।

See also  ममता कुलकर्णी ने छोड़ा किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर का पद, इस्तीफा देकर कहा-“बचपन से साध्वी हूं और आगे भी रहूंगी”

प्रचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजेश जैन,पूर्व अध्यक्ष डॉ.आलोक मित्तल और आशीष अग्रवाल के इस कार्य की सराहना करते हुए विभिन्न वार्डों में तीमारदारों के लिए कंबल दान देने का आदेश दिया। इस अवसर पर डॉ.टी.पी. सिंह,डॉ.गौरव शर्मा,डॉ.कमल भारद्वाज,डॉ.प्रीति भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

See also  मथुरा: शराब के नशे में पति करता था मारपीट, पत्नी ने दिखाया हौसला
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment