ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने कलेक्ट्रेट पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा,लोकतंत्र की रीढ़ को न करें नज़रअंदाज़ 

Sumit Garg
3 Min Read

आगरा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, जिला आगरा के बैनर तले सोमवार को बड़ी संख्या में पत्रकार कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने अपनी सुरक्षा, मान्यता और सुविधाओं से जुड़ी सात सूत्रीय मांगें रखीं और चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।

जिलाध्यक्ष विष्णु सिकरवार ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार विषम परिस्थितियों में भी लोकतंत्र की धारा को मजबूत बना रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन उनकी उपेक्षा कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले पत्रकार योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने और जनता की आवाज़ शासन तक ले जाने का कार्य कर रहे हैं। लेकिन न तो उन्हें सामाजिक सुरक्षा मिल रही है और न ही बुनियादी सुविधाएं। सरकार को तुरंत ठोस कदम उठाने चाहिए।

See also  मथुरा: बांकेबिहारी कॉरिडोर पर कांग्रेस का 'पुरजोर विरोध', 29 जून से जेल भरो आंदोलन का ऐलान

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर देव तिवारी ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार लोकतंत्र की रीढ़ हैं। यदि उन्हें सम्मान और सुरक्षा नहीं दी गई तो यह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी होगी। सरकार को चाहिए कि पत्रकारों की समस्याओं पर गंभीरता से संज्ञान ले, अन्यथा हमें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

ज्ञापन में प्रमुख मांगें रखी गईं जिनमें ग्रामीण पत्रकारों को मान्यता प्रदान करना, लखनऊ में एसोसिएशन के लिए भवन आवंटित करना, आयुष्मान भारत योजना का लाभ देना, बीमा और पेंशन योजना में शामिल करना, पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज होने से पूर्व राजपत्रित अधिकारी द्वारा जांच अनिवार्य करना, तहसील स्तर पर नियमित बैठकें कराना और दुर्घटना में मृत पत्रकार के परिवार को बीस लाख रुपये तक की सहायता देना शामिल है। साथ ही फर्जी पत्रकारिता कर रहे लोगों पर कार्रवाई की मांग भी जोरदार तरीके से उठाई गई।

See also  Mathura Crime News: तीसरी हत्या के बाद छह साल तक अवैध हथियारों की तस्करी करता रहा ईसरी

इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकरदेव तिवारी,जिला अध्यक्ष विष्णु सिकरवार, महामंत्री श्रीकांत पाराशर, सह कोषाध्यक्ष सुमित गर्ग,मोहम्मद इस्माइल, सुरेश जारोलिया, शिवम सिकरवार, प्रमेंद्र फौजदार, राजकुमार, राजवीर सिंह, अशोक शर्मा, मुकेश शर्मा, उमाशंकर मिश्रा, निपुण तिवारी, नीरज शुक्ला,संत कुमार भरद्वाज,मनोज शर्मा, दिलीप गुप्ता, राकेश जैन, देवेश शर्मा, मोहित लवानिया, नीलम ठाकुर, राजेंद्र छौंकर, अजय मोदी, आशीष कुमार, अमित त्यागी, भोज कुमार फौजी, राजेश शर्मा, श्रीदत्त शर्मा, भुवनेश पौनिया, अनिल वित्थरिया, गोविंद शर्मा, राजपाल भारद्वाज, सौरभ शर्मा, दीनदयाल मंगल, अब्दुल सत्तार, मोहन लाल जैन, नीरज परिहार सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे और सभी ने एक स्वर में अपनी समस्याओं को लेकर आवाज़ बुलंद की।

See also  कोली समाज सेवा समिति सामूहिक विवाह सम्मेलन में 9 जोडे़ एक दूसरे बंधन में बंधे

See also  झांसी पुलिस का ऑपरेशन 'एनकाउंटर': चिरगांव में मुठभेड़ के बाद 7 बदमाश गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement