आगरा। पत्रकारों की सुरक्षा, मान्यता, स्वास्थ्य सुविधाओं और कार्य परिस्थितियों में सुधार की मांग को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का प्रदेश स्तरीय अभियान शुक्रवार को आगरा जिले में जोरदार रूप से चला। जिले की सभी तहसीलों में जनप्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपकर पत्रकारों ने अपनी समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की।
खेरागढ़ में विधायक भगवान सिंह कुशवाह को तहसील अध्यक्ष अजय कुमार मोदी के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा। इसमें जिलाध्यक्ष विष्णु सिकरवार, संरक्षक सुरेश जारोलिया, कोषाध्यक्ष शिवम सिकरवार, सह कोषाध्यक्ष सुमित गर्ग, नवीन राजावत, अनिल वित्थरिया, प्रवीण रावत, अमित चाहर, भुवनेश्वर पोनिया, इस्माइल खां, कमरूद्दीन खां, धर्मेंद्र सिकरवार, मनोज परमार, प्रवीन सिकरवार समेत बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल रहे।
किरावली तहसील में पत्रकारों ने विधायक प्रतिनिधि डॉ. रामेश्वर चौधरी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार अशोक शर्मा, जिला महामंत्री प्रमेंद्र फौजदार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, डॉ. धर्मवीर सिंह चाहर, राजकुमार दास, कर्मवीर सिंह, रमेश चंद्र शर्मा, शैलेंद्र शर्मा तथा तहसील अध्यक्ष नीरज शुक्ला प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
बाह तहसील में तहसील अध्यक्ष इंद्रेश तोमर के नेतृत्व में पत्रकारों ने विधायक रानी पक्षालिका सिंह भदावर को ज्ञापन देकर ग्रामीण पत्रकारों की चुनौतियों से अवगत कराया। इसमें नीरज परिहार, धर्मेंद्र चौहान, हिमांशु गुप्ता, विनय बघेल, सोनू वर्मा, विजेंद्र यादव, भानु तोमर आदि पत्रकार शामिल रहे।
एत्मादपुर क्षेत्र में संगठन के पदाधिकारियों ने विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह को ज्ञापन सौंपा। यहाँ प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष विष्णु सिकरवार, चौबसिंह सक्सेना, सुमित गर्ग, शिवम् सिकरवार, धर्मवीर चौहान, राकेश यादव आदि मौजूद रहे।
सदर तहसील क्षेत्र में तहसील अध्यक्ष देवेश शर्मा के नेतृत्व में पत्रकारों ने विधायक विजय शिवहरे, पुरुषोत्तम खंडेलवाल और डॉ. जी.एस. धर्मेश को अलग-अलग ज्ञापन सौंपे। इस प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष विष्णु सिकरवार, संरक्षक सुरेश जारोलिया, कोषाध्यक्ष शिवम सिकरवार, सह कोषाध्यक्ष सुमित गर्ग, अनिल वित्थरिया, अजय कुमार मोदी, देवेश शर्मा, चौबसिंह सक्सेना, सोनवीर चाहर, नवीन राजावत, हरिओम रावत, अमित चाहर, भुवनेश्वर पोनिया, इस्माइल खां, कमरूद्दीन खां, धर्मेंद्र सिकरवार, मनोज परमार, प्रवीन सिकरवार सहित कई पत्रकार शामिल रहे।
फतेहाबाद तहसील में तहसील अध्यक्ष मनोज शर्मा के नेतृत्व में पत्रकारों ने विधायक छोटेलाल वर्मा को ज्ञापन सौंपा। यहाँ तहसील अध्यक्ष मनोज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिलीप गुप्ता, मुन्ना लाल शर्मा, सुशील गुप्ता, प्रदीप कुमार, अभिषेक वर्मा, शिवराम वर्मा, श्याम शर्मा, कमल सिंह चौहान, दुष्यंत उपाध्याय, योगेश शर्मा, सभाजीत वर्मा आदि उपस्थित रहे।
ज्ञापन में ग्रामीण पत्रकारों ने सुरक्षा, सरकारी व संस्थागत मान्यता, स्वास्थ्य बीमा व उपचार सुविधाएँ, सूचना विभाग में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण, पत्रकारों पर झूठे मुकदमों की रोकथाम, ग्रामीण स्तर पर प्रेस क्लबों के लिए भवन व संसाधन उपलब्ध कराने तथा पत्रकार कल्याण कोष को प्रभावी रूप से लागू करने जैसी प्रमुख मांगें रखीं।
जिला अध्यक्ष विष्णु सिकरवार ने कहा कि प्रदेश के दूरदराज़ इलाकों में कार्यरत पत्रकार बिना सुरक्षा और संसाधनों के जोखिम उठाकर जनसमस्याओं को सरकार तक पहुँचाते हैं। अतः पत्रकारों के लिए ठोस नीति, दुर्घटना सहायता, स्वास्थ्य कवर तथा प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा हेतु स्पष्ट व्यवस्था अनिवार्य है, ताकि वे निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता कर सकें। उन्होंने मुख्यमंत्री से पत्रकारों की समस्याओं के समाधान में सहयोग की अपील की।
