प्रयागराज: महाकुंभ में ‘हर्षा-मोनलिसा और IIT बाबा’ की चर्चा पर साधु-संतों का फूटा गुस्सा, धर्म-अध्यात्म पर ध्यान देने की अपील

Prayagraj: Saints Express Anger Over Discussion of 'Harsha-Monalisa and IIT Baba' at Mahakumbh, Appeal to Focus on Dharma-Spirituality

Deepak Sharma
3 Min Read
प्रयागराज: महाकुंभ में ‘हर्षा-मोनलिसा और IIT बाबा’ की चर्चा पर साधु-संतों का फूटा गुस्सा, धर्म-अध्यात्म पर ध्यान देने की अपील

प्रयागराज: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और नए-नए बाबाओं के वायरल वीडियोज़ पर साधु-संतों ने कड़ी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि संगम नगरी में, जहाँ धर्म और अध्यात्म की चर्चा होनी चाहिए, वहाँ हर्षा रिछारिया, मोनालिसा और ‘आईआईटी बाबा’ जैसे लोगों की चर्चा हो रही है, जो कि अनुचित है.

अखाड़ा परिषद और अन्य संतों का आक्रोश 

अखाड़ा परिषद के महंत रवींद्र पुरी ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और कथित बाबाओं को मंच से संबोधित करते हुए चेतावनी दी कि वे महाकुंभ मेले में केवल साधु-संतों और धर्म की बातें करें. उन्होंने कहा कि उन्हें परेशान न किया जाए, वरना उन्हें (साधु-संतों को) कुछ कठोर कदम उठाने पड़ेंगे.

See also  लेदर फुटवियर को जीआई टैग मिलने पर हुआ एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर का सम्मान

निरंजनी अखाड़े की महिला महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने इस बात पर गहरा दुख व्यक्त किया कि कुछ यूट्यूबर अपने फॉलोअर्स और रेटिंग बढ़ाने के लिए त्याग और तपस्या की भूमि पर आए संतों को नज़रअंदाज़ कर ऐसे लोगों पर केंद्रित हो गए हैं जिनका अध्यात्म से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि इन यूट्यूबरों ने संतों का जीना हराम कर दिया है. उन्हें कुंभ की वास्तविकता, यहाँ की आध्यात्मिक खूबसूरती को दिखाना चाहिए, न कि सिर्फ हर्षा रिछारिया जैसी व्यक्तियों को.

अन्नपूर्णा भारती ने मोनालिसा, जो माला बेचने वाली एक युवती हैं, का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें हर जगह दिखाया जा रहा है, जबकि यहाँ का कण-कण सुंदर और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध है. उन्होंने सवाल उठाया कि इस आध्यात्मिक खूबसूरती को क्यों नहीं दिखाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 2025 के महाकुंभ में, जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे विश्व पटल पर यहाँ की संस्कृति और अध्यात्म का परचम लहराने की बात कर रहे हैं, तब यूट्यूबर सिर्फ तीन-चार लोगों पर केंद्रित होकर रह गए हैं. ऐसा लग रहा है मानो यह महाकुंभ हर्षा रिछारिया, मोनालिसा और ‘मेंटल आईआईटी बाबा’ का हो गया हो.

See also  भाजपा नेताओं का यह बैनर बना चर्चा का विषय

जूना अखाड़े के संत महामंडलेश्वर ऋषि भारतीय ने कहा कि यदि कोई एक्ट्रेस/मॉडल भगवा चोला पहनकर बिना संस्कार के स्नान करती है, तो इससे उन संतों की गरिमा भी गिरती है जो वास्तव में सच्चे हैं. उन्होंने आशंका जताई कि शायद एक्ट्रेस ने भगवा चोला सिर्फ अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए पहना होगा. महामंडलेश्वर ने प्रार्थना की कि ऐसे लोगों को विवेक मिले और वे इस तरह की हरकतों से बाज़ आएं.

See also  भाजपा नेताओं का यह बैनर बना चर्चा का विषय
Share This Article
Leave a comment