अवैध तालाब के चारों ओर जाली लगने से बच्चों की सुरक्षा बढ़ी, खबर का हुआ असर

अवैध तालाब के चारों ओर जाली लगने से बच्चों की सुरक्षा बढ़ी, खबर का हुआ असर

Rajesh kumar
2 Min Read

आगरा। पथवारी मंदिर श्यामों के मेला स्थल पर विभागीय लापरवाही के कारण बने तालाब में 16 सितंबर को दो बच्चों, 9 वर्षीय अनिकेश और 6 वर्षीय लव्यांश, के गिरने की घटना के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर तालाब के चारों ओर जाली लगाने का काम शुरू हो गया है।

बच्चों की जान बचाने वाले बक्सूराम का साहस सराहनीय

2 62 अवैध तालाब के चारों ओर जाली लगने से बच्चों की सुरक्षा बढ़ी, खबर का हुआ असर

इस घटना में पड़ोसी बक्सूराम ने अपनी जान की परवाह न करते हुए बच्चों को बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी थी। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था।

See also  आगरा मेट्रो: प्रायोरिटी कोरिडोर के भूमिगत भाग में रिकॉर्ड टाइम में निर्माण कार्य पूर्ण - अप लाइन के बाद डाउन लाइन में ट्रैक का निर्माण हुआ पूरा

समाजसेवी विजय सिंह लोधी की मांग पर कार्रवाई

राष्ट्रीय दिव्यांग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सिंह लोधी ने इस तालाब को अवैध घोषित करते हुए इसे बंद कराने और तालाब के किनारे जाली लगाने की मांग की थी। जिलाधिकारी ने उनकी मांग पर संज्ञान लेते हुए पंचायत सचिव हेमंत कुमार को जांच के आदेश दिए थे।

जांच के बाद 2 लाख रुपये का स्टीमेट स्वीकृत

जांच के बाद पंचायत सचिव ने 2 लाख रुपये का स्टीमेट शासन को भेजा था, जिसे स्वीकृति मिलने के बाद जाली लगाने का काम शुरू हो गया है।

विजय सिंह लोधी ने विभाग का आभार व्यक्त किया

विजय सिंह लोधी ने विभाग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अबैध तालाब के पानी की निकासी कर मेला स्थल की जमीन को मेले के लिए ही रखा जाना चाहिए। उन्होंने जिलाधिकारी से जांच कर जल्द से जल्द मेला स्थल को बनवाने की मांग की है।

See also  अखिलेश यादव का योगी पर हमला: कहा- योगी की योग्यता की जांच होनी चाहिए, एनकाउंटर सरकार का काउंटडाउन शुरू"

See also  दो दिन पहले दुकान से टॉप्स उठाने वाली महिला का हुआ हृदय परिवर्तन
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.