अवैध तालाब के चारों ओर जाली लगने से बच्चों की सुरक्षा बढ़ी, खबर का हुआ असर

अवैध तालाब के चारों ओर जाली लगने से बच्चों की सुरक्षा बढ़ी, खबर का हुआ असर

Rajesh kumar
2 Min Read

आगरा। पथवारी मंदिर श्यामों के मेला स्थल पर विभागीय लापरवाही के कारण बने तालाब में 16 सितंबर को दो बच्चों, 9 वर्षीय अनिकेश और 6 वर्षीय लव्यांश, के गिरने की घटना के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर तालाब के चारों ओर जाली लगाने का काम शुरू हो गया है।

बच्चों की जान बचाने वाले बक्सूराम का साहस सराहनीय

इस घटना में पड़ोसी बक्सूराम ने अपनी जान की परवाह न करते हुए बच्चों को बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी थी। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था।

See also  बहराइच हिंसा: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पथराव गोलीबारी, एक युवक की मौत; शव लेकर तहसील की ओर बढ़े ग्रामीण बहराइच में हिंसा की स्थिति

समाजसेवी विजय सिंह लोधी की मांग पर कार्रवाई

राष्ट्रीय दिव्यांग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सिंह लोधी ने इस तालाब को अवैध घोषित करते हुए इसे बंद कराने और तालाब के किनारे जाली लगाने की मांग की थी। जिलाधिकारी ने उनकी मांग पर संज्ञान लेते हुए पंचायत सचिव हेमंत कुमार को जांच के आदेश दिए थे।

जांच के बाद 2 लाख रुपये का स्टीमेट स्वीकृत

जांच के बाद पंचायत सचिव ने 2 लाख रुपये का स्टीमेट शासन को भेजा था, जिसे स्वीकृति मिलने के बाद जाली लगाने का काम शुरू हो गया है।

विजय सिंह लोधी ने विभाग का आभार व्यक्त किया

विजय सिंह लोधी ने विभाग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अबैध तालाब के पानी की निकासी कर मेला स्थल की जमीन को मेले के लिए ही रखा जाना चाहिए। उन्होंने जिलाधिकारी से जांच कर जल्द से जल्द मेला स्थल को बनवाने की मांग की है।

See also  ईशान कॉलेज में हुआ विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन

See also  सिपाही ने सड़क किनारे शौच कर रहे ई रिक्शा चालक को पीटा, मंत्री के पास पहुंचा रिक्शा चालक, मंत्री खुद ही पुलिस कप्तान के आवास पर जा पहुंचे
Share This Article
Leave a comment