कागारौल/आगरा: ताजनगरी आगरा में स्थित चाहर वाटी क्षेत्र, देश सेवा के प्रति अपने समर्पण के लिए एक अलग ही पहचान रखता है। इस क्षेत्र से कर्नल, मेजर, कैप्टन, लेफ्टिनेंट समेत बड़ी संख्या में सैन्य अधिकारी देश की सेवा कर रहे हैं, और कई सेवानिवृत्त भी हुए हैं। अब इसी गौरवशाली परंपरा में एक और नाम जुड़ गया है।
ग्राम गहर्रा कलां के सागर चाहर का सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन होने से उनके घर और पूरे गांव में खुशी का माहौल है।
पिता को बेटे की लगन पर गर्व
लेफ्टिनेंट सागर चाहर के पिता जगपाल चाहर ने बताया कि सागर की शुरू से ही सेना में जाकर देश सेवा करने की लगन ने ही उन्हें यह सफलता दिलाई है। बेटे के सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर पूरे परिवार को गर्व है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान संतोष चाहर, नगला हीरा सिंह के प्रधान सुरेंद्र चाहर, महेश चाहर (नेताजी), निरंजन सिंह, सूरज चाहर, उमेश चाहर समेत अन्य ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने परिजनों के साथ मिलकर अपनी खुशी व्यक्त की। यह उपलब्धि चाहर वाटी क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।