सहज ने आगरा में लॉन्च की मोबाइल बल्क मिल्क वैंडिंग वैन
आगामी महीनों में कई ओर मोबाइल दुग्ध एटीएम लाने की है योजना
आगरा। बुधवार को आगरा में मिल्क वैन के सफल परिक्षण के बाद, आगरा के लोगों को उनके घर तक दूध उपलब्ध कराने के प्रयास में डेयरी किसानों के स्वामित्व वाली सहज मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी ने मोबाइल मिल्क वैंडिंग वैन की शुरूआत की। आगरा के डी. एम . भानु चंद्र गोस्वामी ने हरी झण्डी दिखाकर कर इस मोबाइल दुग्ध वैन को रवाना किया एवं पहले उपभोक्ता को मोबाइल दुग्ध एटीएम से दूध की आपूर्ति करते हुए सहज की नई पहल खुला दूध देने की शुरूआत की।
पश्चिमी यूपी के दस ज़िलों में तकरीबन 1 लाख डेयरी किसानों के स्वामित्व वाली संस्था सहज ने मौजूदा वित्तीय वर्ष के दौरान कई और मोबाइल मिल्क एटीम लाने की योजना बनाई है। इस तरह कंपनी पहले आगरा में अपना कवरेज बढ़ाएगी तत्पश्चात मथुरा एवं अलीगढ़ में इस योजना की शुरूआत करेगी। इस अवसर पर सहज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बसंत चौधरी भी मौजूद रहे।
सहज उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग में एकमात्र सबसे बड़ी कंपनी है जिसका 10 ज़िलों के संगठित क्षेत्र में 33 फीसदी मार्केट शेयर है और राज्य की सबसे बड़ी दुग्ध संस्था है। 2021-22 के आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक है। बड़ी संख्या में डेयरी किसानों और हितधारकों ने इस ऐतिहासिक आयोजन में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर आगरा के डी. एम. गोस्वामी ने कहा कि ‘‘मोबाइल मिल्क वैंडिंग वैन सहज दुग्ध उत्पादक कंपनी लिमिटेड की उल्लेखनीय उपलब्धि है। यह सहज के एक लाख डेयरी किसान सदस्यों पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने एवं उपभोक्ताओं को ताज़ा एवं गुणवत्तापूर्ण दूध उपलब्ध कराने की सहज की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
इस विषय पर विस्तार से बताते हुए बसंत चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सहज ने बताया कि शुरूआत में यह मिल्क वैंडिंग वैन आगरा विकास प्राधिकरण के चार सेक्टरों- सिकंदरा सेक्टर 5, 6, 9 और 10 को अपनी सेवाएं प्रदान करेगी। उम्मीद है कि इस आधुनिक मोबाइल प्लेटफॉर्म के माध्यम से रोज़ाना 700-800 लीटर दूध बेचा जाएगा।
आगरा में खुले दूध की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए हमने यह कदम उठाया है। हमने पैकिंग वाले दूध से आगे बढ़कर खुले ठंडे दूध में विस्तार किया है जिससे की प्लास्टिक का उपयोग कम हो सके । और यह खुला दूध 25 तरह की गुणवत्ता जांच से होकर गुज़रता है ताकि यह पूरी तरह से पोषक एवं हाइजीनिक हो।‘