आगरा। ताजनगरी के फेस-2 क्षेत्र में स्थित “जे वेलनेस पोली क्लीनिक” का उद्घाटन दरगाह सलीमी के सज्जादा नशी और कांग्रेस के शहर उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग अतीक अहमद कादरी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने क्लीनिक के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह वेलनेस क्लीनिक क्षेत्रवासियों के लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होगा।
दरगाह सलीमी के सज्जादा नशी अतीक अहमद कादरी ने किया ताजनगरी फेस-2 जे वेलनेस क्लीनिक का उद्घाटन

फैजान पठान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से भी अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
Leave a Comment