आगरा। थाना बिचपुरी क्षेत्र के अंतर्गत बिचपुरी पुलिस चौकी के आसपास अवैध गतिविधियाँ फिर से बढ़ रही हैं। हाल ही में वायरल हुए वीडियो ने इस बात की पुष्टि की है कि ढाबों पर खुलेआम शराब परोसी जा रही है और दूषित मीट की बिक्री बदस्तूर जारी है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व अग्र भारत ने बिचपुरी में शराब के ठेकों के पास स्थित ढाबों पर संचालित हो रहे अवैध ओपन बार और दूषित मीट की बिक्री का खुलासा किया था। इस रिपोर्ट के बाद स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ढाबा संचालकों को कानून के दायरे में रहकर संचालन के निर्देश दिए थे। इसके बाद कुछ समय तक पुलिस की निगरानी का असर दिखा, जिससे ढाबों पर होने वाली अनियमित गतिविधियाँ कम हो गई थीं।
हालांकि, अब हालात फिर से पहले जैसे हो गए हैं। ढाबा संचालक बेखौफ होकर ग्राहकों को खुलेआम शराब परोस रहे हैं, वहीं दूषित मीट की बिक्री भी जारी है। क्षेत्रवासियों के अनुसार, शराब सेवन के कारण झगड़े और विवाद होने की आशंका बनी रहती है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से तत्काल संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।