Agra News, फतेहपुर सीकरी: विगत दिवस अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे में हताहत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए आज (शुक्रवार, 13 जून 2025) फतेहपुर सीकरी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। बुलंद दरवाजा स्थित चांदे पर समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला और 2 मिनट का मौन धारण कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में श्रद्धांजलि
यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम समाजवादी पार्टी के निर्वतमान जिला महासचिव सुरेंद्र चौधरी एवं मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के निर्वतमान प्रदेश सचिव राशिद हसन के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजसेवी हाजी मंटू, गब्बर कुरैशी, अफसर कुरैशी, निर्वतमान नगर अध्यक्ष शाकिर अब्बासी, सगीर मुस्तफाई, राजू कुरैशी, चांद कुरैशी, अलीम कुरैशी एवं दर्जनों लोग मौजूद रहे। सभी ने मिलकर दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
यह आयोजन विमान हादसे के पीड़ितों के प्रति फतेहपुर सीकरी के लोगों की एकजुटता और संवेदना का प्रतीक था।