फतेहपुर सीकरी में अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों को समाजवादी पार्टी ने दी श्रद्धांजलि: कैंडल मार्च और 2 मिनट का मौन

Shamim Siddique
1 Min Read
फतेहपुर सीकरी में अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों को समाजवादी पार्टी ने दी श्रद्धांजलि: कैंडल मार्च और 2 मिनट का मौन

Agra News, फतेहपुर सीकरी: विगत दिवस अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे में हताहत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए आज (शुक्रवार, 13 जून 2025) फतेहपुर सीकरी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। बुलंद दरवाजा स्थित चांदे पर समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला और 2 मिनट का मौन धारण कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में श्रद्धांजलि

यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम समाजवादी पार्टी के निर्वतमान जिला महासचिव सुरेंद्र चौधरी एवं मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के निर्वतमान प्रदेश सचिव राशिद हसन के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

See also  भाजपा के संविधान गौरव अभियान की कार्यशाला में नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष का हुआ स्वागत 

इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजसेवी हाजी मंटू, गब्बर कुरैशी, अफसर कुरैशी, निर्वतमान नगर अध्यक्ष शाकिर अब्बासी, सगीर मुस्तफाई, राजू कुरैशी, चांद कुरैशी, अलीम कुरैशी एवं दर्जनों लोग मौजूद रहे। सभी ने मिलकर दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

यह आयोजन विमान हादसे के पीड़ितों के प्रति फतेहपुर सीकरी के लोगों की एकजुटता और संवेदना का प्रतीक था।

 

See also  राजस्व वसूली में शिथिलता पर जोनल अधिकारियों समेत 15 को नोटिस
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement