समत्व फाउंडेशन ने 80 यूनिट रक्तदान कर थैलेसीमिया मरीजों के लिए उठाया कदम

Rajesh kumar
2 Min Read

आगरा : योग को समर्पित मानव सेवा में अग्रणी संस्था समत्व फाउंडेशन आगरा ने गुरुवार को जोनल पार्क ताजनगरी फेज 2 आगरा पर एक रक्तदान महाशिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 80 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ। यह गत वर्ष के मुकाबले चार गुना अधिक है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व विधायक डॉ. राजेन्द्र सिंह ने शिविर का फीता काटकर उदघाटन किया और रक्तवीर योद्धाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि समत्व फाउंडेशन संस्था द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं। रक्तदान महादान है और इस रक्तदान शिविर के आयोजन से संस्था मानव हित में कार्य करती है। रक्त की अचानक आवश्यकता पड़ने पर संस्था मदद को आगे रहती है।

See also  महाकुंभ 2025 की वेबसाइट पर 183 देशों के 33 लाख यूजर्स, अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा भी शामिल

संस्था के अध्यक्ष लाल सिंह धाकरे ने मुख्य अतिथि डॉ. राजेन्द्र सिंह का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था के सबसे छोटे सदस्य सक्षम धाकरे का गत वर्ष थैलीसीमिया बीमारी के कारण देहांत हो गया था। प्रति वर्ष सक्षम धाकरे की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस बीमारी में रक्त की बहुत आवश्यकता होती है। संस्था के पदाधिकारियों ने इस बीमारी से ग्रसित लोगों की सहायता करने का संकल्प लिया है। अब रक्त के अभाव में कोई काल के गाल में नहीं जाएगा।

कार्यक्रम में विशेष रूप से श्रीनाथ जी धर्मार्थ ट्रस्ट के संयोजक पवन अग्रवाल, अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल और विनोद जादौन ने सहयोग किया। समर्पण ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराया गया।

See also  यूपी में 6 आईपीएस अफसरों का तबादला, अतुल शर्मा बने आगरा के द्वितीय डीसीपी

एक ही परिवार ने किया 6 यूनिट रक्तदान

संस्था के संरक्षक रमन गुप्ता के परिवार से 6 लोगों ने रक्तदान किया। संस्था के पदाधिकारियों ने उनका विशेष सम्मान किया। रक्तदान करने वालों ने अगले रक्तदान शिविर में परिवार के सहित रक्तदान करने का संकल्प लिया। उपस्थित जनों का कहना था कि ऐसे परिवार का सम्मान यहीं नहीं बल्कि शहर और देहात के क्षेत्र में भी होना चाहिए जिससे कि परिवार का हर सदस्य किसी की जान बचाने के लिए रक्तदान कर सकें।

See also  यूपी में 6 आईपीएस अफसरों का तबादला, अतुल शर्मा बने आगरा के द्वितीय डीसीपी
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement