जलेसर: विद्या भारती से संबद्ध एवं बाल कल्याण समिति जलेसर द्वारा संचालित नगर के श्रीनिवास अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मंगलवार को समरसता खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा भी आयोजित की गई।
खिचड़ी सहभोज में नगर के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों के अलावा विद्या मंदिर के समस्त आचार्यगण, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे। सभी ने एक साथ बैठकर खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया।
प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि खिचड़ी सहभोज का आयोजन सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि खिचड़ी एक ऐसा भोजन है जो सभी धर्मों और जातियों के लोगों द्वारा खाया जाता है। इस भोज के माध्यम से हम सभी एकता और भाईचारे का संदेश देते हैं।
कार्यक्रम का संचालन डीलेश कुमार उपाध्याय ने किया। इस दौरान विद्या मंदिर के प्रबंधक वीरेन्द्र प्रताप सिंह संतोष, उप प्रबंधक सत्यप्रकाश अग्रवाल, प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा, जुगेन्द्र पाल सिंह, निर्मल अग्रवाल, गौरव वार्ष्णेय, संजय दीक्षित, डीलेश कुमार उपाध्याय, आर्येन्द्र पाल सिंह, दयाशंकर, श्यामलाल, धर्मवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, रामनरेश, श्याम सिंह, दिनेश कुमार, सुखवीर, मानवेन्द्र सिंह, अतुल कुमार, चरन सिंह, नरसिंह पाल, कृष्णवीर सिंह, वांछित कुलश्रेष्ठ, द्रौप सिंह, सौरभ प्रताप, देशराज, नरोत्तम सिंह, अंशू अग्रवाल, अनीषा, संजुलता सहित समस्त आचार्यगण, महिला-पुरुष और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।