सनातन रक्षा ट्रस्ट का प्रयास: परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम

Rajesh kumar
1 Min Read
सनातन रक्षा ट्रस्ट का प्रयास: परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम

Agra News, आगरा: सनातन रक्षा ट्रस्ट (पंजीकृत) ने सभी सनातनी परिवारों को जीवन के हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है। इस प्रयास के तहत, ट्रस्ट ने चिंताहरण मंदिर, जयपुर हाउस परिसर में शेरसिंह के परिवार को रोजगार में सहायता करने के लिए एक ठेला (छाता सहित) प्रदान किया। इस ठेले से शेरसिंह अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकेंगे।

कार्यक्रम का आयोजन

मंत्रोच्चार और विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ट्रस्ट की पहल

सनातन रक्षा ट्रस्ट ने “आत्मनिर्भर सनातन, आत्मनिर्भर भारत” की शुरुआत की है। ट्रस्ट प्रत्येक व्यक्ति की सहायता करते हुए उनके परिवार को जोड़ने का प्रयास कर रहा है। रोजगार, चिकित्सा परामर्श, व्यवसाय में सहयोग, कानूनी सलाह, करियर काउंसलिंग और अन्य क्षेत्रों में सभी की मदद की जा रही है।

See also  निलंबित सिपाही ने राजीनामे के बदले वसूला सुविधा शुल्क, बसें चलाने के लिए 20 हजार रुपये मासिक की मांग का आरोप

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

इस कार्यक्रम में श्री सतीश गुप्ता, श्याम तिवारी, अमित कपूर, रविन्द्र जैन, डॉ. अनुराग शर्मा, अन्नू दुबे, विकास गुप्ता, अमित वर्मा, मुनेंद्र वार्ष्णेय, डॉ. दिवाकर तिवारी, शैलेंद्र, अमित वर्मा, मयंक, अंकुर जैन (सीए), मदन लाल, नितिन भारद्वाज, डॉ. राहुल शर्मा, प्रदीप पाठक, अनुज गुप्ता, मदनलाल, बॉबी पंडित, रामप्रकाश दिवाकर, अनुज शर्मा, संदीप, अवनीश, सुरेश, संजय आदि उपस्थित थे।

See also  Agra: थाने के सामने युवक की अर्धनग्न पिटाई: वीडियो वायरल, पुलिस की चुप्पी पर उठे सवाल
Share This Article
Leave a comment