आगरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अर्जुन नगर में विजयादशमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शस्त्र – पूजन भी किया गया। जिसके बाद पथ संचलन कार्यक्रम संपन्न हुआ !
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संस्कार भारती के अखिल भारतीय कोष प्रमुख सुभाष जी द्वारा संघ दृष्टि से विजयादशमी उसत्व का महत्व के बारे में बताया और स्वयंसेवकों को कार्य करने के लिए लक्षित किया है।
उन्होंने पू :सर संघ चालक के उदबोधन की चर्चा करते हुए कहा कि आने वाले शताब्दी वर्ष में संघ अपने पंच प्रण जन जन तक पहुंचाने का काम करेगा।स्वयंसेवक को इन पंच सूत्रों के निहित आदर्शों के समाज में व्यवहारिक बनाने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि सामाजिक समरसता, कुटुंब भाव, सामान्य जीवन, पर्यावरण के प्रति संवेदन शीलता, स्वदेशी का आग्रह एवम नागरिक कर्तव्य बोध के माध्यम से हम भारत को वैभव सम्पन्न बनाने को कटिबद्ध रहे । पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, स्वदेशी का भाव और नागरिक अनुशासन प्रत्येक भारतीय के मन में हो, संस्कृति और संस्कारों का संरक्षण तथा संवर्धन करना ही संघ का लक्ष्य है।
कार्यक्रम का संचालन एवं परिचय विभाग सह बौद्धिक शिक्षण प्रमुख संजय मगन द्वारा किया गया। सुभाष जी , अशोक वर्मा लीलाधर सतीजा मंचासीन रहे।
इस मौके पर वेदप्रकाश, मोहित, योगेंद्र, रावत, गौरव आदि द्वारा व्यवस्था को संभाला।