शबनम अब्बासी के विवाह पर संघर्ष सेवा समिति परिवार ने दी अग्रिम शुभकामनायें एवं उपहार

Sumit Garg
2 Min Read

सुल्तान आब्दी

झाँसी। पंचकुइयां निवासी शबनम अब्बासी पुत्री मुबीन अब्बासी के विवाह का आयोजन आगामी 1 नवंबर 2025 को संपन्न होगा। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति कार्यालय में डॉ. संदीप सरावगी ने नवदंपती के सुखद दांपत्य जीवन की मंगलकामनायें दीं। शबनम के विवाह में सहयोग हेतु संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर ट्रॉली बैग, किचन सैट एवं अन्य उपहार प्रदान किए गये।

इस अवसर पर डॉ. संदीप सरावगी ने कहा कि जीवन का सबसे पवित्र और सुंदर रिश्ता विवाह है, जो केवल दो व्यक्तियों को ही नहीं बल्कि दो परिवारों को भी जोड़ता है। शबनम अब्बासी और उनके होने वाले जीवनसाथी को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर उनके जीवन में प्रेम, विश्वास और समृद्धि बनाए रखे। हमारे समाज में आपसी सहयोग, सम्मान और पारिवारिक एकता का भाव ही सबसे बड़ी पूँजी है। संघर्ष सेवा समिति सदैव ऐसे शुभ अवसरों पर समाज के साथ खड़ी रहती है और हर वर्ग के लोगों के सुख-दुख में सहभागी बनना अपना कर्तव्य मानती है।

See also  UP Weather Update: 22 जनवरी को अयोध्या का मौसम ऐसा रहेगा, हाई अलर्ट पर लखनऊ मौसम केंद्र

इस अवसर पर फैमिदा, सोफिया, मुन्नू, रेशमा, भावना, सुशांत गेड़ा, संदीप नामदेव, वसंत गुप्ता, अंसार हुसैन, अनुज प्रताप सिंह, सिद्धांत गुप्ता, सोमकांत निगम तथा मनोज रेजा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने नवदंपती के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

See also  गांव मई में 20 अप्रैल से होगा भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement