फतेहाबाद में संघ का होली मिलन समारोह

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

अब की बात मान लो भरतार:– होली गीत छोटे लाल वर्मा विधायक फतेहाबाद विधानसभा

देवेंद्र कुशवाह

आगरा (फतेहाबाद)  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ फतेहाबाद जिले द्वारा होली मिलन समारोह का कार्यक्रम श्री हरिगार्डन में हुआ। जिसमें क्षेत्रीय विधायक छोटे लाल वर्मा ने भी अपने विचारों के साथ कार्यकम में होली गाकर अपने स्वर से सभी स्वयंसेवकों को मन मोह लिया। उन्होंने होली में मंदोदरी के द्वारा भगवान श्री राम से रावण युद्ध ना करें और श्री राम की सरडो में चले जाए। इसी के ऊपर होली सुनाई। और अन्य कार्यकर्ताओ ने होली पर अपने विचार रखे। होली का त्यौहार सनातन धर्म में एक विशेष महत्व है। होली पर सभी को मतभेद छोड़ कर आपस में मिलजुल कर मनाना चाहिए।

See also  जलेसर के नए एसडीएम नितिन तेवतिया ने शासन की मंशाओं को पूरा करने को प्राथमिकता दी

 

कार्यक्रम में धार्मिक कलाकारों ने भी संगीत के द्वारा होली के गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेश सिंह जिला संघचालक, महिपाल जिला कार्यवाह,अरविन्द, राहुल, शास्त्री,आनंद,फतेहाबाद खण्ड से राजेश ,देवेन्द्र,राजकुमार , मोहित शर्मा, राहुल मुदगल, संकेत सिंह, अवधेश प्रधान, नरेंद्र शर्मा, मनीष झा, डोंगर सिंह, हरिओम परमार, फतेहाबाद, शमसाबाद, बाह, पिनाहट , जैतपुर, बरौली अहीर खण्ड इकाई के और क्षेत्रीय विधायक छोटेलालवर्मा, जिला अध्यक्ष गिर्राज कुशवाह, हीरा सिंह आदि रहे।

See also  सच्चाई की आवाज़ – विचार वाणी "ट्री मैन" त्रिमोहन मिश्रा
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment