आगरा। थाना शाहगंज की चौकी सराय ख्वाजा स्थित कुछ दिन पूर्व कुछ युवक नाबालिक लड़की को भगा ले गए थे। जिसकी जानकारी नाबालिक युवती के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। बृहस्पतिवार को थाना शाहगंज पुलिस टीम द्वारा नाबालिक युवती को बरामद कर लिया गया। तहरीर के आधार पर चौकी इंचार्ज सराय ख्वाजा अभिषेक कुमार ने आरोपियों को किया गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस ने नाम जद तीनों आरोपियों को बीएनएस की धारा 137/2,65(1)/74,एव 5L/6 7/8पॉस्को एक्ट में कार्यवाही करते हुए जेल भेजा। जिसमें आरोपी आसिफ पुत्र हसीन निवासी साइन कुंज कॉलोनी धनौली, फैजान पुत्र जमील निवासी अभयपुर धनौली थाना मलपुरा और आबिद पुत्र पप्पू निवासी गली नंबर 2 राधे वाली गली थाना शाहगंज पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
सराय ख्वाजा चौकी इंचार्ज ने नाबालिक को भगा ले जाने वाले 3 आरोपियों को भेजा जेल

फैजान खान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
Leave a Comment