जीआईसी ग्राउंड में सरगी मेले ने बिखेरा पंजाबी रंग

BRAJESH KUMAR GAUTAM
1 Min Read

आगरा: जीआईसी ग्राउंड में आयोजित सरगी मेले ने आगरावासियों को पंजाब की संस्कृति से रूबरू कराया। इस मेले में गिद्दा, टप्पा, बोलियां, पंजाबी वेशभूषा और स्वादिष्ट पंजाबी व्यंजनों ने चार चांद लगा दिए। मेले में सजी-धजी नवविवाहित महिलाएं करवा की थाली लेकर पहुंचीं और मां आरती सलूजा से आशीर्वाद लिया।

मेले में पंजाबी विरासत के अध्यक्ष पूरन डाबर ने कहा, “यह मेला पंजाबी संस्कृति को जीवित रखने का एक प्रयास है। हम चाहते हैं कि आने वाली पीढ़ी भी अपनी संस्कृति से जुड़ी रहे।”

मेले में सजावटी थालियां, मेहंदी, ज्वेलरी और पंजाबी सूट के स्टॉल भी लगे हुए थे। खाने-पीने के शौकीनों के लिए लस्सी, छोले भटूरे, समोसे और अन्य पंजाबी व्यंजन उपलब्ध थे।

See also  "The Tree Man of Agra: A Voice for Environmental Conservation", ट्री मैन का आगरा में जलवायु परिवर्तन के खिलाफ आंदोलन

सरगी क्वीन प्रतियोगिता में कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में विजेता को पुरस्कार भी दिया गया।

मेले में केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान और कई अन्य गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं।

See also  Agra News: अरनोटा चौकी पर पुलिसकर्मी नदारद, सो रहे स्वान
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement