शिवम गर्ग,अग्रभारत
करहल/मैनपुरी-किरथुआ निवासी सत्यम भदौरिया को राजपूत करणी सेना मैनपुरी उत्तर प्रदेश समिति के जिला मंत्री बनाया गया। राजपूत करणी सेना मैनपुरी के जिलाध्यक्ष शिवम चौहान ने सत्यम भदौरिया को प्रमाण पत्र देकर जिला मंत्री बनाया सत्यम भदौरिया ने बताया है कि मुझे जो समिति में जिम्मेदारी मिली है मैं उसका पूरे निष्ठावान के साथ समिति के कदम से कदम मिलाकर कार्य करूंगा। सत्यम भदौरिया को राजपूत करणी सेना समिति के जिला मंत्री बनाए जाने पर समिति के पदाधिकारी एवं इष्ट मित्रों ने सत्यम भदौरिया का फूल मालाएं पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर जोरदार तरीके से स्वागत किया। इस मौके पर अंकित प्रजापति, सौरभ पाण्डेय, आशीष राठौर,हिमांशु जैन, गोपाल मिश्रा, सीटू भदौरिया रोमी भदौरिया,कुनाल भदौरिया, आकाश राठौर, आलोक भदौरिया,दीपक प्रजापति ,शिवम भदौरिया, सत्या भदौरिया समेत अन्य लोग मौजूद रहे।