रामबाग चौराहे पर टप्पेबाजों ने बुजुर्ग महिला के बैग से की चोरी

admin
By admin
1 Min Read

आगरा। थाना एत्माद्दौला के रामबाग चौराहे पर गुरूवार को एक बुजुर्ग महिला से टप्पेबाज गैंग के दो सदस्यों ने लूट की। बुजुर्ग ने टप्पेबाजों के डर से सोने की चैन और अंगूठी उतार कर बैग में रख ली थी। टप्पेबाजों ने महिला को बातों में लगाकर बैग से सामान चोरी कर ले गए।

इंजीनियर कॉलोनी न्यू आगरा निवासी बुजुर्ग महिला सुनीता चौहान ने बताया कि वह गुरूवार को वह मायके से अपने घर जा रही थी। दोपहर करीब 3:00 बजे बस से उतरने के बाद रामबाग चौराहे पर भगवान टॉकीज जाने वाले ऑटो के इंतजार में खड़ी थी। तभी दो युवक उनके पास आये और कहा कि आप इस तरह सोने की चेन और अंगूठी पहनकर जा रही है। शहर में लूटपाट बहुत हो रही है।

See also  वार्ड नं.13 के लोगों ने की चेयरमैन सुधीर गर्ग के विकास कार्यों की तारीफ

इन बात से वह डर गई उन्होंने आभूषण उतरकर बैग में रख लिए। इसके बाद दोनों युवक ने उनको बातों में लगाकर बैग से चेन और अंगूठी निकाली। एत्माददौला थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार दीक्षित ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे है।

See also  वार्ड नं.13 के लोगों ने की चेयरमैन सुधीर गर्ग के विकास कार्यों की तारीफ
Share This Article
Leave a comment