आगरा (किरावली)। ब्लॉक फतेहपुर सीकरी क्षेत्र अंतर्गत तेहरा दरवाजा पर लगभग 32 लाख की लागत से बनाये जा रहे उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण में चल रहे घपले का संज्ञान लेकर आज शनिवार को सीएमओ डॉ अरुण श्रीवास्तव की अगुवाई में विभागीय अमले ने मौके पर दौड़ लगा दी।
बताया जाता है कि वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ रामेश्वर चौधरी की मौजूदगी में सीएमओ सहित डिप्टी सीएमओ डॉ नंदन सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ अभिषेक परिहार और जिला कार्यक्रम अधिकारी कुलदीप भारद्वाज ने समस्त परिसर का सघन निरीक्षण किया। डॉ रामेश्वर चौधरी ने निर्माण सामग्री की घटिया गुणवत्ता और अनियमितताओं को दिखाया तो सीएमओ भी अवाक रह गए।
सीएमओ ने समस्त बिंदुओं का गहराई से आंकलन करने के उपरांत कार्यदायी संस्था को तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य स्थगित रखने के निर्देश दिए। डॉ रामेश्वर चौधरी ने कहा कि इस घपले में संलिप्त दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाते हुए मानकों के अनुरूप निर्माण कार्य सुनिश्चित किया जाए। वहीं सीएमओ ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही प्रभावी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।