आगरा । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् लखनऊ उ. प्र.के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय उच्च प्राथमिक स्तरीय विज्ञान किट एवं गतिविधि आधारित प्रशिक्षण के क्रमशः चार बैचों में समस्त जनपद के कुल चार सौ प्रतिभागी शिक्षक,शिक्षिकाओं द्बारा लिऐ गऐ। प्रशिक्षण का समापन डॉ. इंद्र प्रकाश सिंह सोलंकी जी (उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य, डायट, आगरा) ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर किया।
प्रतिभागियों से प्रतिपुष्टि लेते हुए उन्होंने कहा कि आप इस प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों को खेल-खेल में विज्ञान सिखाये तथा उनके अंदर गतिविधि आधारित शिक्षण से विज्ञान के प्रति रुझान बढ़ाये। साथ ही उन्होंने विशेष जोर देते हुऐ कहा कि प्रशिक्षण की सार्थकता तभी पूर्ण होगी जब सभी प्रशिक्षण के प्रतिभागी अपने अपने विद्यालय में यहां प्रदर्शित की गईं गतिविधियों के द्बारा बच्चों को शिक्षण कराये। साथ ही बुनियादी अवधारणाओं को समझाने, लागू करने एवं जानकारी एकत्रित करने की वैज्ञानिक जाँच कौशल का विकास पर जोर देते हुऐ कहा कि इस प्रशिक्षण के द्बारा विद्यालयों में बच्चों को विज्ञान की समझ विकसित करने में आसानी होगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रशिक्षण के नोडल प्रभारी धर्मेन्द्र प्रसाद गौतम ने कहा कि इस प्रशिक्षण के बाद दैनिक जीवन में प्रयोगों को परिवेश से जोड़ कर सुविधाजनक व रुचिकर बनाने से शिक्षण अधिक ज्ञानवर्धक होगा lइस प्रशिक्षण में पूर्व आंकलन व पश्च आंकलन के साथ साथ प्रतिदिन कितना सीखा की ऑनलाइन क्विज के आयोजन से आंकलन भी किया।
इस प्रशिक्षण में भौतिक, रसायन एवं जीव विज्ञान चुंबकीय,ज्यामितीय,विद्युत परिपथ आदि, परमाणु की संरचना औऱ सूक्ष्मदर्शी के द्बारा हाइड्रा,वायु कोष एवं रेशे आदि दिखाए गऐ। तथ्यों को रोचकपूर्ण समझने हेतु मॉडल,प्रयोगों एवं गतिविधि के माध्यम से शिक्षण करना सिखाया गया। प्रशिक्षण में संदर्भदाता के रूप में अशोक कुमार, सुमित गौतम एवं ईशा खुराना ने विज्ञान किट आधारित विभिन्न गतिविधियोँ द्बारा सत्रों का संचालन किया।
इस अवसर पर प्रशिक्षण के समापन पर प्रतिदिन प्रशिक्षण से सम्बन्धित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों का भी सम्मान किया गया,कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण प्रतिभागी कर्ण सिंह धाकड़ नगर क्षेत्र द्बारा किया गया। कार्यक्रम में डायट प्रवक्ता डा.मनोज कुमार वार्ष्णेय ,डा.प्रज्ञा शर्मा,लक्ष्मी शर्मा,रचना यादव,कल्पना सिन्हा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे तथा समस्त डायट स्टाफ़ द्बारा सहयोग किया गया।