- निरीक्षण के दौरान पालिका में ड्यूटी रोस्टर के हिसाब से कर्मचारियों की अनुपस्थिति एवं गौशाला में गन्दगी पाए जाने पर एसडीएम ने जताई नाराजगी, दिए कड़े दिशा निर्देश
नरेंद्र वशिष्ठ
फ़िरोज़ाबाद (सिरसागंज)। नगर में एसडीएम ने नगर पालिका और कान्हा गौ शाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पालिका में ड्यूटी रोस्टर के हिसाब से कर्मचारियों की अनुपस्थिति एवं गौशाला में गन्दगी पाए जाने पर एसडीएम ने नाराजगी जताई और कर्मचारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए।
गुरूवार को एसडीएम बुशरा बानो ने नगर पालिका का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिससे पालिकाकर्मियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षक के दौरान एसडीएम द्वारा कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी ली गयी तो एक सफाईकर्मी व चपरासी महिला लिपिक का कार्य करती हुई मिली जिसको लेकर एसडीएम ने काफी नाराजगी जताई। वहीं उनके द्वारा स्थाई व अस्थाई कर्मचारियों की पंजिका का अवलोकन किया। डयूटी रोस्टर के हिसाब से जहॉ उपस्थित होना चाहिए था वहॉ पर कर्मचारी उपस्थित नहीं मिले। नगर पालिका में अनियमितता की शिकायत मिलने को लेकर एसडीएम द्वारा नगर पालिका का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
स्थाई/अस्थाई कर्मचारियों की पंजिका का अवलोकन किया गया। अवलोकन के दौरान पाया गया कि राहुल कुमार शर्मा लिपिक सहायक फील्ड में होना बताया गया लेकिन उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर अंकित थे। इसके अलावा एक महिला कर्मी जो कि चपरासी के पद पर कार्यरत है। वह लिपिक के पद पर कार्यरत पायी गयी। जिन्हें तत्काल चपरासी के पद कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया एवं एक सफाई कर्मचारी को भी सफाई कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उपजिलाधिकारी द्वारा कडे निर्देश किये गये कि जो जिस पद पर कार्यरत है वह उसी कार्य को करेगा अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही की जायेगी। वहीं एटीएम द्वारा टैक्स वसूली की समीक्षा की गयी। जिसमें पाया गया कि माह जनवरी के सापेक्ष माह फरवरी की वसूली अत्यन्त खराब है संबंधित/ईओ सिरसागंज को निर्देशित किया गया है कि शत-प्रतिशत वसूली कराना सुुनिश्चित करें। उप जिलाधिकारी द्वारा नगर में साफ-सफाई का भी जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रोस्टर के अनुसार स्थल पर अगर कोई भी कर्मचारी अनुपस्थित पाया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी एवं ठेका कर्मचारियों की सेवा समाप्त की जायेगी।
वहीं एसडीएम द्वारा करहल रोड पर संचालित कान्हा गौ आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया गया। गौशाला के अन्दर साफ सफाई की स्थिति संतोषजनक न पाये जाने पर एसएफआई को कड़े निर्देश दिये और गौशाला में गन्दगी पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की बात कही। वहीं उनके द्वारा भूसा चारा आदि की व्यवस्था कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही आवारा पशुओं को गौशाला में स्थानान्तरित कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया एवं स्थानान्तरित गौवंशों की सूचना प्रतिदिन उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए। मौके पर केयर टेकर एवं 3 सफाई कर्मी उपस्थित रहें। गौशाला के अन्दर लगभग 190 गौवशं संरक्षित पाये गये। गौशाला में भूसा चारा आदि की व्यवस्था कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर कडी कार्यवाही के निर्देश दिए गये। निरीक्षक के दौरान तहसीलदार लालता प्रसाद, स्टेनो आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।