Etah News: डीपीआरओ पर आर्थिक उत्पीड़न का आरोप, सचिवों ने जताई नाराजगी

Pradeep Yadav
2 Min Read

दो दिन में स्थानांतरण नहीं हुआ तो 23 जुलाई को धरना-प्रदर्शन की चेतावनी

एटा: ग्राम पंचायत अधिकारियों ने जिला पंचायती राज अधिकारी के व्यवहार पर तीखी नाराजगी जताते हुए आर्थिक व मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। रविवार को शीतलपुर ब्लॉक में ग्राम पंचायत अधिकारी संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले हुई बैठक में डीपीआरओ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जल्द स्थानांतरण की मांग की गई।

बैठक की अध्यक्षता सुरेश सुरेंद्र सिंह ने की, जबकि संचालन समिति के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने किया। रजनीश कुमार ने आरोप लगाया कि डीपीआरओ का व्यवहार अधिकारियों के मान-सम्मान के खिलाफ है। बीते तीन महीनों से अकारण वेतन रोका गया है, विकास भवन में होने वाली बैठकों में गाली-गलौज की जाती है और एफआईआर की धमकी दी जाती है।

See also  नए साल में बदमाशों से छह दिन में पांच मुठभेड़

उन्होंने बताया कि डीपीआरओ अवकाश के दिनों में भी बैठक बुलाकर अनावश्यक दबाव बनाते हैं, जिससे अधिकारी मानसिक रूप से परेशान हैं। यह आचरण असहनीय हो चुका है।

समिति ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिन के भीतर डीपीआरओ का स्थानांतरण नहीं किया गया, तो 23 जुलाई से सभी ग्राम पंचायत अधिकारी कार्य बहिष्कार करते हुए धरना-प्रदर्शन शुरू करेंगे।

बैठक में मौजूद रहे:

राघवेंद्र मिश्रा, सत्येंद्र कुमार, इमरान अली, मनोज, विश्वजीत, आशीष पटेल, नवनीत सिंह, कृष्ण गोपाल सहित कई अन्य ग्राम पंचायत अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।

जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बैठक के बाद समिति ने डीपीआरओ के खिलाफ आरोपों की विस्तृत जानकारी देते हुए जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की।

See also  पालिका में वरिष्ठ सफाई कर्मियों का किया गया सम्मान
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement