मनीष अग्रवाल
आगरा (किरावली)। शनिवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर जल संरक्षण के प्रयासों में आमजन की भागीदारी बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता लाने हेतु प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशन में वृहद स्तर पर सेल्फी विद अमृत सरोवर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसी कड़ी में ब्लॉक अछनेरा के गांव गढ़ीमा में अमृत सरोवर पर आयोजित कार्यक्रम में ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह सहित मौजूदा समस्त लोगों ने सेल्फी ली। सेल्फी और वीडियो को #सेल्फी विद अमृत सरोवर पर हैशटैग किया गया। सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करते हुए कूड़ा करकट को निर्धारित स्थान पर ही डालने, जलस्रोतों का संरक्षण और खेती में जैविक खाद का अधिक से अधिक प्रयोग करने की अपील की। इस मौके पर पंचायत सहायक मंजीत सिंह, सत्यवीर, हरभान सिंह, मोहर सिंह, बहोरी सिंह, रेनू देवी आदि थे।
