जैथरा,एटा। जैथरा थाना क्षेत्र के नगला मोहन के पास एक गेहूं के खेत में अज्ञात महिला का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह और सीओ सुधांशु शेखर फील्ड यूनिट के साथ पहुंचे।
शिनाख्त की कोशिशें नाकाम
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से महिला के शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। शव जिस हाल में मिला है, उसे देखकर आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव को यहां लाकर जलाने की कोशिश की गई होगी।
फोटो जारी कराई गई
महिला की पहचान सुनिश्चित करने के लिए इंस्पेक्टर शंभूनाथ सिंह ने अधजले शव की तस्वीरें प्रसारित कराई हैं, ताकि किसी के द्वारा महिला की पहचान की जा सके।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द ही कोई ठोस सुराग जुटाकर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी।