गोंडा: गोंडा के डिहवां कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक जल निगम के जूनियर इंजीनियर (JE) ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी द्वारा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। JE ने पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।
JE गोंडा के डिहवां कस्बे में रहता है। उसने लगभग 9 साल पहले अपनी पत्नी से प्रेम विवाह किया था। JE का आरोप है कि उसकी पत्नी के एक रिश्तेदार के साथ अवैध संबंध हैं। जब JE ने इसका विरोध किया, तो उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर उसे पीटा।
JE का कहना है कि उसकी पत्नी ने उसे एक निर्माणाधीन मकान में ले जाकर नीले ड्रम और सीमेंट की बोरियां दिखाते हुए धमकी दी। पत्नी ने JE से कहा कि अगर उसने ज्यादा ‘चूं-चपाट’ की, तो उसे मेरठ के सौरभ की तरह टुकड़ों में काटकर ड्रम में पैक करवा देगी। इस मामले के कुछ वीडियो भी वायरल हुए जिसमे पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति के साथ मारपीट कर रही है।
JE की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।