मेरठ। सरकारी स्कूल के हेड मास्टर ने घिनौनी वारदात को अंजाम देते हुए सलवार उठाकर कक्षा चार की बच्ची के साथ बेड टच कर डाला। स्कूल में आए कुछ परिजनों ने टीचर की इस हरकत को देख लिया। इसके बाद मौके पर हंगामा मच गया, पब्लिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी हेड मास्टर को अरेस्ट कर लिया है।
शुक्रवार को मवाना के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 11 साल की बच्ची रोजाना की तरह शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्कूल पहुंची थी। स्कूल के हेड मास्टर ने इसी दौरान नाखून काटने के लिए बच्ची को कमरे के भीतर बुलाया, जब बच्ची ने हेड मास्टर के नाखून काटने से मना कर दिया तो वह बच्ची को जबरदस्ती अपने दफ्तर में ले गया और सलवार उठाकर गलत जगह टच करने लगा। हेड मास्टर की इस हरकत से आहत हुई बच्ची रोते हुए स्कूल छोड़कर बाहर आ गई।
इसी दौरान स्कूल में पहुंचे अन्य बच्चों के अभिभावकों ने मोहल्ला प्रीत नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर तीन में हेड मास्टर जमाल कामिल को कक्षा चार की मासूम बच्ची के साथ बेड टच करते हुए देख लिया तो उन्होंने पीड़ित बच्ची के परिजनों को सूचना देकर स्कूल में बुला लिया।
इसी बीच मामले की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के लोग भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आरोपी टीचर के साथ मारपीट कर दी। स्कूल में उतर रहे हंगामे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्टूडेंट के साथ बेड टच करने के आरोपी हेड मास्टर को अरेस्ट कर लिया है।