राजस्थान: थानाप्रभारी पर लगा रेप का गंभीर आरोप

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

जालोर । राजस्थान के जालोर में एक और थानाप्रभारी पर रेप का गंभीर आरोप लगा है। यह मामला जालोर के सरवाना पुलिस थाने से जुड़ा है। यहां के एसएचओ पर एक विवाहिता ने रेप का आरोप लगाया है। महिला ने इस संबंध में झुंझुनूं में जीरो पर एफआईआर दर्ज कराई है।

पीड़िता ने इस केस में थानाधिकारी के अलावा अपने ताऊ के लड़के पर भी रेप का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि उसका चचेरा भाई अपने आप को एक मंत्री का आदमी बताकर बार-बार धमकाता है। मामले की जांच के लिए एफआईआर जालोर लायी जायेगी उसके बाद इस केस की जालोर पुलिस जांच शुरू करेगी।

See also  एस. एन. में सर्जरी,पीडियाट्रिक यूनिट ने आयोजित की कार्यशाला

पुलिस के अनुसार 19 वर्षीय विवाहिता ने रिपोर्ट दी है कि उसने 19 सितंबर 2022 को अपनी मर्जी से झुंझुनूं जिले के एक गांव निवासी युवक से शादी की थी। विवाह से पहले नाबालिग रहते हुए जालोर में उसके ताऊ का बेटा करीब 3 साल तक उसका देह शोषण करता रहा। उसने इस बारे में परिजनों को भी बताया, लेकिन वे भी आरोपी का ही पक्ष लेते रहे।
पीड़िता का आरोप है कि इसकी शिकायत के लिए वह सरवाना थानाधिकारी किशनाराम से मिली।

थानाधिकारी ने उसको शाम को आने के लिए कहा। वह शाम को पुलिस थाने गई। वहां वह आरोपी चचेरा भाई भी बैठा हुआ था जो उसका देहशोषण करता था। पीड़िता के मुताबिक थानाधिकारी और चचेरे भाई ने मिलकर उसके साथ गलत काम किया। आरोपी भाई ने उसे धमकी दी की वह मंत्री का आदमी है।

See also  आगरा में भाजपा नेता के दबंगई से पेड़ों का कटान, वन विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल!

पीड़िता का कहना है कि इसके बाद वह 1 सितंबर 2022 को घर से भाग गई और अपने दोस्त को फोन कर घटना की जानकारी दी। उसके बाद वह दोस्त के पास रहने लगी। बाद में 19 सितंबर को उसी दोस्त से शादी कर ली। इस बीच उसकी मां ने सरवाना थाने में उसके पति के पिता के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा दी। इस पर सरवाना पुलिस उसके ससुर को उठाकर ले गई और गिरफ्तार कर लिया।

पीड़ित महिला ने झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश पर पुलिस ने जीरो रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान के लिए सरवाना थाने को भेज दिया गया है। बहरहाल इस मामले को लेकर जालोर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

See also  एस. एन. में सर्जरी,पीडियाट्रिक यूनिट ने आयोजित की कार्यशाला
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment