झांसी, सुल्तान आब्दी: उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में आज मऊरानीपुर तहसील के ग्राम बड़ागांव, मोहल्ला जगनपुरा के लगभग आधा सैकड़ा किसानों ने अधिशासी अभियंता विद्युत कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने एसडीओ ग्रामीण अनिरुद्ध मौर्य को अपनी समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें मुख्य रूप से बिजली कटौती, लाइनमैन द्वारा सुविधा शुल्क की मांग और अवैध वसूली जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
12 दिन से अंधेरे में जी रहे ग्रामीण, लाइनमैन पर ‘सुविधा शुल्क’ मांगने का आरोप
किसानों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि बड़ागांव के मोहल्ला जगनपुरा में पिछले लगभग 12 दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित है। ग्रामीणों का आरोप है कि वहां तैनात लाइनमैन बिजली आपूर्ति के नाम पर सुविधा शुल्क की मांग कर रहा है। किसानों का कहना है कि सुविधा शुल्क न देने पर लाइनमैन अभद्र भाषा का प्रयोग करता है और जानबूझकर लाइन नहीं जोड़ता।
धरना स्थल पर मौजूद किसानों ने एसडीओ ग्रामीण अनिरुद्ध मौर्य को अपनी पीड़ा बताते हुए कहा, “साहब, हमारे यहां तैनात लाइनमैन ने हम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। हम लोग कई दिनों से अंधेरे में जी रहे हैं, बच्चे और बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं।” उन्होंने इस भीषण गर्मी में अविलंब बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की।
अवैध वसूली, फूके ट्रांसफार्मर और अघोषित कटौती: किसानों की प्रमुख शिकायतें
किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से बिजली न मिलने के चलते व्याप्त अव्यवस्था को विस्तार से बताया। उनकी प्रमुख मांगें और शिकायतें इस प्रकार हैं:
- लाइनमैन का तबादला: ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनके क्षेत्र में तैनात लाइनमैन अवैध वसूली और अभद्र व्यवहार कर रहा है, इसलिए उसका तत्काल तबादला किया जाए।
- बिजली विभाग की तानाशाही: शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा कि विद्युत विभाग की तानाशाही और भ्रष्टाचार चरम पर है और गरीब किसानों से अवैध वसूली की जा रही है।
- फूके ट्रांसफार्मर: उन्होंने बताया कि ग्रामीण अंचलों में 15-15 दिनों से फूके हुए ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा रहे हैं, जिससे किसान इस उमस भरी गर्मी में खून के आंसू रोने को मजबूर हैं।
- अघोषित कटौती: किसानों ने आरोप लगाया कि ग्रामीण अंचलों में अघोषित बिजली कटौती जारी है, जिससे उनकी फसलें और दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है।
- विद्युत चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली: किसान सेवक शेखर राज बड़वानिया ने बताया कि विद्युत चेकिंग के नाम पर गरीबों से अवैध वसूली की जा रही है, जिस पर पूरी तरह रोक लगाई जाए।
बड़ा आंदोलन की चेतावनी, पुलिस बल रहा तैनात
शिव नारायण सिंह परिहार ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर तुरंत ध्यान नहीं दिया गया और विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से जारी नहीं की गई, तो आने वाले दिनों में वे बड़ा आंदोलन करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विद्युत विभाग एवं शासन-प्रशासन की होगी।
धरना स्थल पर मऊरानीपुर कोतवाली से भारी पुलिस बल मौजूद रहा ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। इस अवसर पर किसान सेवक शेखर राज बड़ोनिया, रामाधार निषाद, चिरंजी लाल, प्रकाश ढीमर, अच्छे लाल अहिरवार, संदीप निषाद, शाहरुख खान, अर्जुन निषाद, हरिकिशन निषाद, आनंदीलाल, राहुल, केसरबाई, राजू देवी, अरविंद कपाड़िया, प्यारेलाल, बेधड़क रामचंद्र, बुढ़िया, अजीत कुमार यादव, इंद्र पाल, गजेंद्र सहित कई किसान मौजूद रहे।