झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र में सांसद अनुराग शर्मा के 61वें जन्मदिवस पर आयोजित सेवा कार्यक्रम
बुजुर्गों की दुआएं और बच्चों की मुस्कान के साथ मनाया सांसद अनुराग शर्मा का जन्मदिन
पोस्टर-होर्डिंग की बजाय सेवा को दी प्राथमिकता—सांसद अनुराग शर्मा की अपील का कार्यकर्ताओं ने किया पालन
6100 से अधिक गरीबों को वस्त्र वितरण, अस्पतालों में फल सेवा—सांसद अनुराग शर्मा के जन्मदिन पर क्षेत्र में उमड़ा सेवाभाव
-ललितपुर के यशस्वी एवं लोकप्रिय सांसद अनुराग शर्मा जी के 61वें जन्मदिवस के अवसर पर पूरे संसदीय क्षेत्र में उनके कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा बड़े पैमाने पर सेवा कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई। जन्मदिवस से एक दिन पूर्व ही सांसद अनुराग शर्मा ने अपील जारी की थी कि होर्डिंग और पोस्टर पर अनावश्यक खर्च करने के बजाय, ज़रूरतमंदों की सेवा करके जन्मदिन को सार्थक बनाएं। उनकी इस अपील का पालन करते हुए हजारों कार्यकर्ताओं ने पूरे लोकसभा क्षेत्र में सेवा कार्यों को प्राथमिकता दी।
इस अवसर पर पंडित विश्वनाथ शर्मा हिंदू धर्म न्यास के माध्यम से क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में 6100 से अधिक गरीब एवं वंचित लोगों को वस्त्र वितरित किए गए।इसके साथ ही सांसद अनुराग शर्मा ने अपने टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत गोद लिए मरीजों को भी मेडिकल हेल्थ किट वितरित की, जिससे उन्हें उपचार और पोषण सहायता मिल सके।
झांसी व ललितपुर स्थित वृद्धाश्रमों, सेवा बस्तियों, बाल सेवागृहों में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जाकर बुजुर्गों, बच्चों और जरूरतमंद परिवारों के साथ जन्मदिन मनाया। फल वितरण और सेवा कार्यक्रमों ने इस दिन को और भी विशेष बनाया। कई समर्थकों ने विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रमों का आयोजन कर दीन-दुखियों को भोजन कराकर सांसद का जन्मदिन मानवता की सेवा को समर्पित किया। इसके अतिरिक्त, अनेक कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुँचकर बच्चों के साथ केक काटकर सांसद का जन्मदिन मनाया, जिससे बच्चों में खुशी और उत्साह का माहौल बना।
अस्पतालों में भी समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने मरीजों को फल वितरण कर सेवा का संदेश दिया।यह सभी कार्यक्रम पूरे लोकसभा क्षेत्र में हजारों कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुए।

अंत में सांसद अनुराग शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और सामाजिक संगठनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा जन्मदिन उत्सव का नहीं, सेवा का अवसर है। यदि हर व्यक्ति अपने विशेष दिनों को सेवा कार्यों को समर्पित करे, तो समाज और मानवता दोनों को नई दिशा मिलेगी।
