आगरा: आगामी करवाचौथ के पवित्र त्योहार के अवसर पर, सेवा भारती छावनी महानगर ने एक अनूठे मेहंदी शिविर का आयोजन किया। यह आयोजन केवल हिंदू महिलाओं की श्रद्धा और पर्व के उत्साह को बढ़ाने के लिए नहीं था, बल्कि इसके पीछे ‘लव जिहाद’ के विरोध और राष्ट्र विरोधियों के बहिष्कार का एक मजबूत सामाजिक संदेश भी था।
हिंदू बहनों ने लगाई मेहंदी, दिया सशक्त संदेश
सेवा भारती के छावनी मंडल द्वारा यह शिविर अग्रवाल सेवा सदन, सेवला सराय, ग्वालियर रोड पर आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य त्योहारों जैसे अवसरों पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा की जाने वाली गलत हरकतों के प्रति हिंदू बहन-बेटियों को जागरूक करना और उन्हें सुरक्षित रखना था।
शिविर में हिंदू बहनों ने ही हिंदू महिलाओं के हाथों में मेहंदी लगाई, जिससे आपसी एकजुटता और विश्वास का संदेश दिया गया।
महिलाओं को मात्र 100 रुपए के सदस्यता शुल्क पर दोनों हाथों में मेहंदी लगवाने का लाभ मिला।
देशद्रोहियों के बहिष्कार का संकल्प
आयोजन में सैकड़ों महिलाओं ने मेहंदी लगवाई और साथ ही सभी को देशद्रोहियों के पूर्ण बहिष्कार का संकल्प भी दिलाया गया। यह कार्यक्रम स्पष्ट रूप से हिंदू बहन-बेटियों को जागरूक करने और समाज को संगठित करने के उद्देश्य से किया गया था।
सेवा भारती का यह कदम धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा और राष्ट्रवाद की भावना को भी मजबूती देने का प्रयास है।
