चार घंटे तक चौकी पर बैठाया, पिता से पैसे लेकर छोड़ा; शिकायत पर चार पुलिसकर्मी निलंबित
आगरा। जनपद आगरा में पुलिस कमिश्नरेट लागू होने के बावजूद पुलिसकर्मियों की कार्यशैली में सुधार होता नहीं दिख रहा है। चाहे जमीन विवाद हो, दुकानों का मामला हो, या अवैध वसूली का, आगरा कमिश्नरेट पुलिस अक्सर सुर्खियों में रहती है। ताजा मामला सोमवार का है, जब एक युवक को युवती के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने के दौरान पकड़ लिया गया और पास्को एक्ट में फंसाने की धमकी देकर उसके परिजनों से हजारों रुपये की अवैध वसूली की गई।
यह घटना थाना शाहगंज क्षेत्र के सराय ख्वाजा चौकी की है। सोमवार को तुफैल नामक युवक एक युवती के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचा था। आरोप है कि सराय ख्वाजा चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी आकाश और जावेद वहां पहुंचे और युवती को देखकर पूछताछ करने लगे। युवती को घर भेज दिया गया और तुफैल को चौकी पर ले आए।पुलिसकर्मियों ने उसे नाबालिग लड़की के साथ होने का आरोप लगाकर पास्को एक्ट में जेल भेजने की धमकी दी। इसके बाद दरोगा जितेंद्र और हेड कांस्टेबल किशोर भी मौके पर पहुंचे। युवक तुफैल को चार घंटे तक चौकी पर बैठाए रखा गया और उसके पिता को बुलाकर धमकाया गया। पैसे लेने के बाद ही उसे छोड़ा गया।तुफैल के पिता ने यह मामला अपने परिचितों को बताया, जिसके बाद घटना की शिकायत डीसीपी सिटी सूरज रॉय से की गई। डीसीपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
डीसीपी सिटी सूरज रॉय ने बताया कि घटना की जांच प्रशिक्षु आईपीएस आलोक राज नारायण से कराई गई। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए। इसके आधार पर दरोगा जितेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल किशोर, और सिपाही जावेद व आकाश को निलंबित कर दिया गया है। मामले की विस्तृत जांच एसीपी सदर विनायक भोसले करेंगे।